बरेली रायसेन से यशवन्त सराठे
क्षेत्र से गुजरने वाले nh45 मार्ग पर आए दिन गायों की दुर्घटना होना आम हो गया है आए दिन मार्ग पर बैठे गायों के झुंड के साथ दुर्घटना हो रही है इन दुर्घटनाओं को देखकर जिला कलेक्टर के द्वारा आदेश पारित किए गए थे कि nh45 मार्ग पर गायों ना बैठे इसकी जिम्मेदारी शहरी क्षेत्र में नगर परिषद को जिम्मेदारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई थी पर फिर भी आये दिन गायों के साथ दुर्घटना हो रही है वही एक दर्दनाक घटना खरगोन में गायो के झुंड साथ घटित हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन ग्राम के पास मार्ग पर बैठी 10 गायों को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे मार्ग पर बैठी 10 गायों में से 8 दर्दनाक मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं ग्रामीणों में गायों के साथ हुई घटना से काफी रोष था जिसकी सूचना बरेली पुलिस को मिली सूचना मिलते ही बरेली नायब तहसीलदार एवं बरेली पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में मृत गायों को नगर परिषद के द्वारा मार्ग से हटाया गया एवं दुर्घटना में घायल हुए 2 पशुओं को नगर परिषद के ट्रैक्टर ट्राली से पशु चिकित्सालय अस्पताल बरेली भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि हाईवे क्र.45 सैकड़ो गायो के खून से रक्त रंजित हो चुका है,फिर भी धर्म के ठेकेदार,सामाजिक संस्थाये,एवं प्रशासन गौ माता की सुरक्षा के उपाय नही खोज पाया करोड़ो रूपया सरकार गौशालाओ पर खर्च कर रही है फिर भी गौ माता सड़को ओर जंगलो मे मौत के मुंह मे आवारा घूम रही है ,गाय को माता का रूप देने वाले घर्माधिकारियो के द्वारा लाखो रुपया एकत्रित किया जाता है ,किसान या गाय पालने वाले लोग दोषी है या सरकारे,किसी भी किसान की भैस कभी सड़क पर दिखाई नही देगी पर गाय को आवारा पशु की संज्ञा दी जाती है।
आयेदिन कुत्ते विल्ली की तरह गाये मर रही है ,खरगोन के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने 10गायो को भमानक तरीके से रौंद डाला गायो की मौत की खबर लगते ही गांव के लोग इस भयानक हादसे को देखने प हुचे सभी गुस्से से लालपीले हो रहे थे ओर शासन,प्रशासन,एवं किसानो पर क्रोधित हो रहे थे।