भोपाल । मध्य प्रदेश में इंदौर भोपाल सागर और गुना में फ्लाइंग ट्रेंनिंग दी जा रही है। अब खजुराहो में भी 2 फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी शुरू होने जा रही है। इसके बाद मध्यप्रदेश के 5 स्थानों पर पायलट की ट्रेनिंग दी जा सकेगी।
खजुराहो में जेट सर्व एवियशन प्राइवेट लिमिटेड की इकाई
फिलायोला एविएशन अकादमी फरवरी माह से खजुराहो एयरपोर्ट पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस और प्राइवेट पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग कोर्स शुरू करने जा रही है।
नागर विमानन महानिदेशालय ने 27 दिसंबर 2022 को इसकी अनुमति दे दी है। यह अनुमति 5 वर्षों के लिए दी गई है। 15 मार्च से खजुराहो एयरपोर्ट पर यह ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।पहले बैच में 30 लोगों को ट्रेनिंग दी जा सकेगी।
मध्यप्रदेश में पायलट ट्रेनिंग के लिए अन्य राज्यों के साथ-साथ अन्य देशों के लोग भी पायलट ट्रेनिंग के लिए मध्यप्रदेश में आ रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.