मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर बुधवार देर रात्रि बालमपुर और भदभदा के बीच में 407 और कंटेनर की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोग घायल हो गए
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालमपुर निवासी मुकेश चौरसिया उम्र 22 वर्ष, प्रदीप प्रजापति उम्र 20 वर्ष, छोटू प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी बालमपुर से अपनी 407 गाड़ी में ईट भरकर भोपाल खाली करने गए थे बुधवार देर रात्रि भोपाल से वापस अपने घर बालमपुर आ रहे थे कि भदभदा और बालमपूर के बीच में कंटेनर क्रमांक आरजे 09 जीडी 1439 विदिशा से भोपाल जा रहा था कंटेनर जैसे ही बालमपुर घाटी चढ़ा वैसे ही सामने से आ रही 407 को जोरदार टक्कर मार दी दोनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर टक्कर मारते हुए पेड़ में जा घुसा।
टक्कर से 407 में बैठे मुकेश चौरसिया, प्रदीप प्रजापति और छोटू प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को तुरंत एंबुलेंस से हमीदिया भेजा गया इसमें प्रदीप प्रजापति अभी गंभीर स्थिति में है जबकि कंटेनर चालक रंजीत भील उम्र 45 वर्ष निवासी गोधगा भीलवाड़ा राजस्थान का रहने वाला है कंटेनर ड्राइवर को भी पैरों में चोट लगी है उसको भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है
बता दें कि दीवानगंज से लेकर भदभदा के बीच में कई अंधे मोड़ पढ़ते हैं दुर्घटना का एक कारण बालमपुर घाटी भी है इस घाटी पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है बुधवार को जो हादसा हुआ है वह भी बालमपुर घाटी के चढ़ने के तुरंत बाद हुआ है बालमपुर भाटी पर एमपीआरडीसी द्वारा रेलिंग का कार कुछ दिन पहले प्रारंभ किया था।
मगर एमपीआरडीसी द्वारा रेलिंग का काम अधूरा छोड़ दिया है अभी पूरी तरह से रेलिंग नहीं लगाई गई है अगर कल से कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा रेलिंग टूटी होने के कारण वह भी वाहन गहरी खाई में कभी भी गिर सकता है गहरी खाई तरफ दुर्घटनाओं से रेलिंग पूरी तरह से टूट चुकी है अगर आप कोई दुर्घटना होती है तो वह आन सीधा गहरी खाई में जाकर गिरेगा क्योंकि रेलिंग पूरी तरह टूट गई है