नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती उठापटक के बाद शेयर बाजार में निचले स्तरों से 801 अंक तक उछला। सोमवार को सेंसेक्स 169.51 प्वाइंट्स चढ़कर 59,500.41 अंकों पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी 44.50 अंकों की बढ़त के साथ 17,648.95 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में नायका के शेयरों में 5% की तेजी जबकि डेल्हीवरी के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.