वाशिंगटन। अमेरिका के दक्षिण क्षेत्र में भयंकर तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे मध्य अलबामा में कम से कम छह लोगों की जान चली गई और जॉर्जिया में एक अन्य की मौत हो गई। वहीं हजारों लोगों को बिजली न होने की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। काउंटी के आपात सेवा के प्रबंधन निदेशक ने कहा कि सेल्मा से 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और तूफान से अनुमानित 40 से 50 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
वहीं कम से कम 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें आपात सेवा कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कर्मी गिरे पेड़ों को हटाने काम कर रहे हैं ताकि इसतरह के लोगों की तलाश की जा सके जिन्हें मदद की जरूरत हो। ‘‘कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिनका अभी कुछ पता भी नहीं चल पाया है। मलबे को हटाने का काम जारी है। अलबामा में करीब 40000 लोगों ने बिना बिजली के रात काटी। जॉर्जिया में करीब 86000 लोगों ने बिजली न होने के कारण परेशानी झेली।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.