दूसरे प्रोजेक्‍ट्स के निर्माण में नेपाल ने चीन से मांगी मदद
एयरपोर्ट के उद्घाटन पर प्रचंड ने कहा कि नेपाल जैसे खूबसूरत देश को हवाई माध्‍यमों के जरिए दूसरी जगहों से जोड़ना सबसे प्रभावी तरीका है जो इस जगह को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा ‎कि यह देश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और आज से पोखरा से इसका संचालन शुरू हो गया है। इस एयरपोर्ट के खुलने से पोखरा के रिश्‍ता अंतरराष्‍ट्रीय क्षेत्र से जुड़ चुका है। पीएम प्रचंड ने चीनी सरकार से अनुरोध किया है कि वह क्रॉस बॉर्डर सुविधाओं को खोलें। उन्‍होंने चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से कहा है कि वह रेल सेवाओं और दूसरे प्रोजेक्‍ट्स के निर्माण में नेपाल की मदद करे। प्रचंड के मुताबिक वह गंडकी प्रांत से चुने गए हैं और तब पीएम बने हैं। गंडकी के लोगों ने उन्‍हें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। ऐसे में उनकी सरकार का मकसद जनता के जीवन में समृद्धशीलता लाना है। चीनी दूतावास की तरफ से भी एयरपोर्ट को लेकर बयान जारी किया गया है। नेपाल में राजदूत वांग शिन ने कहा है कि इस एयरपोर्ट को चीनी मानको के तहत तैयार किया गया है। उन्‍होंने इस एयरपोर्ट को चीनी इंजीनियरिंग की हाई क्‍वालिटी का बेहतर नमूना करार दिया है। उनकी मानें तो पोखरा का एयरपोर्ट नेपाल का राष्‍ट्रीय सम्‍मान है।