सिद्धार्थ कांकर इंजीनियररिग, अर्पण मिश्रा फोटोग्राफ़ी में सम्मानित
रायसेन। भारतीय जनता युवा मोर्चा सांची विधानसभा जिला रायसेन द्वारा खिलते कमल के अंतर्गत प्रतिभावान युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी जी युवा मोर्चा भोपाल संभाग प्रभारी दीपक बैरागी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ भूपेंद्र नागर उपस्थित रहे l सम्मेलन मैं सांची विधानसभा के प्रतिबभान युवाओ को सम्मानित किया गया। जिनमे सिद्धार्थ कांकर इंजीनियररिग, अर्पण मिश्रा प्रतिभावान युवा फोटोग्राफर को भी सम्मानित किया गया।