मप्र उर्दू अकादमी,मप्र संस्कृति परिषद् विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे जश्न-ए-जम्हूरियत मुशायरा आयोजित
विदिशा से तोरण सिंह शिल्पकार की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, मप्र संस्कृति परिषद् विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे जश्न ए जम्हूरियत मुशायरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे डॉ. नुसरत मेहंदी निदेशक मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी-भोपाल, जफर सहवाई-भोपाल, निसार मालवी-विदिशा,शकील आज़मी-मुंबई, राजेश रेड्डी-मुंबई, मलिकजादा जावेद-नोएडा, मुमताज नसीम-दिल्ली, अतुल अजनबी-ग्वालियर,संतोष शर्मा ‘सागर’,-विदिशा,फारुख अंजुम-भोपाल, अकील नोमानी-बरेली, मैकश आजमी-आजमगढ़, नदीम शाद-दववन्द, चांद खॉ चांद, शाहिद अली, उदय डोली-विदिशा ने मुशायरे मे अपने बेहतरीन कलाम पेश किए।
मुशायरे का सफल संचालन मोईन शादाब-दिल्ली ने किया अंत मे आभार डॉ. नुसरत मेहंदी निदेशक मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी भोपाल ने व्यक्त किया।