ह्रदय रोगों से बचाव के लिए जरुरी है अपनी दिनचर्या और खानपान बदलाव -डाँ.भरत रावत
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
सेवा भारती द्वारा IMA के सहयोग से रेडक्रास भवन जिला चिकित्सालय गुना में “ह्रदय रोग बचाव कार्यक्रम व नि:शुल्क ह्रदय रोग परीक्षण शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे 71 रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण किया ।
इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डाँ.रावत ने ह्रदय रोग के कारण व उनके बचाव से संबंधित बिषय पर विस्तार से बताया कि,कई बार हम सुनते हैं कि युवा व्यक्तियों को जिम में या खेल मैदान पर हार्ट अटैक आ गया। ऐसा होने के पीछे कई तरह के कारण है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है आपकी लाइफ स्टाइल क्या है। मेदांता हास्पिटल इंदौर के डाँ. भरत रावत का कहना है कि अमेरिका हार्ट एसोसिएशन का कहना है कि सप्ताह में ढाई से पांच घंटे माडरेट इंटेंनसिटी व्यायाम व्यक्ति के लिए काफी है। कई लोग दिखावे के चक्कर में ज्यादा व्यायाम कर लेते हैं।
इसका शरीर को कोई लाभ नहीं मिलता। डा. रावत का कहना है कि कई ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें हार्ट अटैक आने के कोई लक्षण नहीं होते। मेडिकल जांच में भी इसका अंदाजा नहीं लग पाता, लेकिन अचानक कोई बीमारी होने से हार्ट पर प्रभाव पड़ सकता है और इससे हार्ट अटैक आने की संभावना बन सकती है। ऐसे पांच में से एक व्यक्ति होता है जिन्हें हार्ट अटैक आने का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता। इस तरह के मामलों की संख्या पिछले कुछ समय में 20 प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है। हार्ट अटैक आने का कारण होता है कि दिल में खून की सप्लाई करने वाली तीन से चार मिलीमीटर चौड़ी नलियाें में ब्लॉकेज हो जाना। इसकी जांच ईसीजी और ब्लड टेस्ट के जरिये की जाती है और एंज्योग्राफी करके ब्लॉकेज को खोल दिया जाता है।
इसमें परिवार की पुरानी हिस्ट्री, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कोलेस्ट्राल और तंबाकू। डा. रावत कहते हैं कि अगर आप 35 साल से बड़े हैं तो आपको जिम जाने के पहले अनिवार्य रूप से एक बार कुछ जांचें करा लेना चाहिए। अगर ईसीजी, इको और टीएमटी के साथ ही आप लिपोप्रोटीन ए, एचए सीआरपी, क्रोनिक क्लेशियम जैसी जांच भी करा लेते हैं तो इससे बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। अगर इन जांचों के परिणाम बेहतर आते हैं तो चिंता करने की बात नहीं, अगर परिणाम नकारात्मक आते हैं तो डाक्टर से सलाह लेकर दवाईयां शुरू कर सकते हैं। इससे आप गंभीर स्थिति में जाने से बच सकते हैं। इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष डाँ रामवीर सिंह रघुवंशी, सेवा भारती के सचिव श्री अखिलेश विजयवर्गीय,श्री विकास जैन नखराली, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय सहित डाँ सोवरन ,डाँ गौरव रघुवंशी,डाँ आनंद शर्मा, डाँ राहुल रघुवंशी,पेंशनर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष श्री घनश्याम श्रीवास्तव और बीएस मीना सहित कई रोगी व जनसमूह उपस्थित थे।