Let’s travel together.
Ad

युवक का अनूठा विरोध प्रदर्शन सड़क निर्माण की मांग को लेकर 350 किमी पैदल चलकर सीएम से मिलेगा शिवपुरी का युवक

0 102

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट

गांव में सड़क की मांग को लेकर 20 वर्षीय गांव के युवक दीपक लोधी ने अपने गांव से लगभग 350 किलोमीटर भोपाल तक नंगे पैर पदयात्रा शुरू की है। मंगलवार को युवक सुबह 300 किलोमीटर पैदल चलकर सलामतपुर तक पहुंच गया है।

दीपक ने बताया कि शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा तहसील पिछोर में कई सालों से सड़क की मांग की जाती रही है, परन्तु गांव में सड़क नहीं बन पाई है। इससे भारी समस्या होती है। मजबूर होकर मुझे अपने गांव से राष्ट्रीय ध्वज के साथ पैदल नंगे पैर चलकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सड़क की मांग करेंगे। मुझे मुख्यमंत्री जी से मिलने नहीं दिया जाएगा, तो मजबूरी में निवास के बाहर बैठेंगे तथा सड़क की मांग पूरी होने पर अपने गांव लौटूंगा। युवक ने बताया कि वह 6 दिसंबर को अपने गांव से नंगे पैर पदयात्रा पर निकला था। मंगलवार को सलामतपुर पहुंचा। जो कल तक भोपाल सीएम हाउस पहुंच जाएगा।शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा तहसील पिछोर में कई सालों से सडक की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जाती रही है। परन्तु जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अब तक गांव में सड़क नहीं डल पाई। इस से क्षुब्द होकर सड़क की मांग को लेकर 20 वर्षीय गांव के युवक दीपक लोधी ने मुख्यमंत्री से सड़क की मांग को लेकर अपने गांव से भोपाल तक की नंगें पांव पदयात्रा शुरू की है । मंगलवार को दीपक रायसेन जिले के सलामतपुर पहुंचा।

वर्षों से गांव में नही है सड़क-
शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा तहसील पिछोर में पिछले कई वर्षों से सड़क नही है। जिसकी वजह से गांव के ग्रामीण काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। दीपक ने बताया कि बरसों से गांव में सड़क नहीं है। जिससे भारी समस्या होती है। अनेक बार मांग करने के बाद भी गांव में सड़क नहीं बन सकी। तब मजबूर होकर मैंने अपने गांव से राष्ट्रीय ध्वज के साथ मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचकर सडक की मांग रखने का बीड़ा उठाया है। तथा मुझे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नहीं मिलने दिया जाएगा तब में मजबूरी में निवास के बाहर धरना देकर बैठूंगा। और सडक की मांग पूरी होने पर ही अपने गांव लौटूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811