युवक का अनूठा विरोध प्रदर्शन सड़क निर्माण की मांग को लेकर 350 किमी पैदल चलकर सीएम से मिलेगा शिवपुरी का युवक
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
गांव में सड़क की मांग को लेकर 20 वर्षीय गांव के युवक दीपक लोधी ने अपने गांव से लगभग 350 किलोमीटर भोपाल तक नंगे पैर पदयात्रा शुरू की है। मंगलवार को युवक सुबह 300 किलोमीटर पैदल चलकर सलामतपुर तक पहुंच गया है।
दीपक ने बताया कि शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा तहसील पिछोर में कई सालों से सड़क की मांग की जाती रही है, परन्तु गांव में सड़क नहीं बन पाई है। इससे भारी समस्या होती है। मजबूर होकर मुझे अपने गांव से राष्ट्रीय ध्वज के साथ पैदल नंगे पैर चलकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सड़क की मांग करेंगे। मुझे मुख्यमंत्री जी से मिलने नहीं दिया जाएगा, तो मजबूरी में निवास के बाहर बैठेंगे तथा सड़क की मांग पूरी होने पर अपने गांव लौटूंगा। युवक ने बताया कि वह 6 दिसंबर को अपने गांव से नंगे पैर पदयात्रा पर निकला था। मंगलवार को सलामतपुर पहुंचा। जो कल तक भोपाल सीएम हाउस पहुंच जाएगा।शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा तहसील पिछोर में कई सालों से सडक की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जाती रही है। परन्तु जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अब तक गांव में सड़क नहीं डल पाई। इस से क्षुब्द होकर सड़क की मांग को लेकर 20 वर्षीय गांव के युवक दीपक लोधी ने मुख्यमंत्री से सड़क की मांग को लेकर अपने गांव से भोपाल तक की नंगें पांव पदयात्रा शुरू की है । मंगलवार को दीपक रायसेन जिले के सलामतपुर पहुंचा।
वर्षों से गांव में नही है सड़क-–
शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा तहसील पिछोर में पिछले कई वर्षों से सड़क नही है। जिसकी वजह से गांव के ग्रामीण काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। दीपक ने बताया कि बरसों से गांव में सड़क नहीं है। जिससे भारी समस्या होती है। अनेक बार मांग करने के बाद भी गांव में सड़क नहीं बन सकी। तब मजबूर होकर मैंने अपने गांव से राष्ट्रीय ध्वज के साथ मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचकर सडक की मांग रखने का बीड़ा उठाया है। तथा मुझे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नहीं मिलने दिया जाएगा तब में मजबूरी में निवास के बाहर धरना देकर बैठूंगा। और सडक की मांग पूरी होने पर ही अपने गांव लौटूंगा।