देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
नगर परिषद सिलवानी में कार्यरत दीपक कलोसिया भृत्य को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील जैन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद सिलवानी में कार्यरत दीपक कलोसिया भृत्य को नगर गौरव दिवस कार्यक्रम की सूचना आमंत्रण पत्र नगर के जन प्रतिनिधियों, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों को वितरित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिस कार्य को उक्त कर्मचारी द्वारा पूर्णता से नही किया गया जिससे कार्यक्रम में अपेक्षित लोग सम्मिलित नही हो सके और इस कारण नगर परिषद की छबि धूमिल हुई है।
नगर परिषद सिलवानी के सीएमओ सुनील जैन ने आदेश क्रमांक 1838/2022 दिनांक 7/12/2022 में दीपक कलोसिया भृत्य को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एवं नगर गौरव दिवस कार्यक्रम की सूचना आमंत्रण नही मिलने पर नगर के जन प्रतिनिधियों, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति खेद प्रकट किया है।