File Photo
विनोद मिल के श्रमिकों को अलग से कोई राशि देने की जरूरत नही है – शिवराजसिंह चौहान
हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अल्प प्रवास पर उज्जैन आये इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मजदूरों को उनके अधिकार की पूर्ण राशि प्राप्त हो इसके लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है ,श्री सिंह ने कहा कि इंदौर कार्यालय में सभी मजदूर भाइयों का सत्यापन हो गया है इसके पश्चात राशि सीधे खातों में प्राप्त होगी और इसके लिए किसी भी मजदूर भाई इंटक या किसी को भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं है ! श्री सिंह ने कलेक्टर आशीष सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति या संस्था किसी मजदूर भाई से राशि दिलाने के बदले किसी भी प्रकार की मांग करता है तो उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सख्त कार्रवाई की जाए ! ये मजदूरों के अधिकार का पैसा है जिसकी एक एक पाई मजदूरों भाइयों को ही मिलेगी ! यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया कि इस अवसर पर विधायक पारस जैन, चिंतामणि मालवीय, अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, जगदीश अग्रवाल, राजेन्द्र भारती, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया सत्यनारायण खोईवाल उपस्थित थे ।