कोटवारों का हल्लाबोल:अपनी मागों को लेकर एक दिसंबर से नीलम पार्क भोपाल में करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
शिवलाल यादव रायसेन
अतिक्रमणकारियों से सेवाभूमियों को मुक्त कराने और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की शिवराज सरकार उनकी जायज मांगों पर गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं दे रहीं है। सरकार की उपेक्षा के शिकार कोटवारों ने अब मांगे पूरी नहीं होने पर एक दिसंबर से हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है।एक दिसंबर 2022 को नीलम पार्क भोपाल में एकत्रित होकर जंगी प्रदर्शन करेंगे मुख्यमंत्री के जासूस कोटवार।
कोटवार संघ जिला इकाई के परसराम पूर्वी ने बताया कि पूरे प्रदेश के कोटवार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एक दिसंबर को भोपाल पहुंचेंगे। प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अमरण अनशन भूख हडताल भी करेंगे।
भूमिहीन कोटवारों को मिले मालिकाना हक….
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने भूमिहीन कोटवारों को उनका मालिकाना हक दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर 1 दिसंबर से भोपाल में प्रदेश स्तरीय भूख हड़ताल करने जा रहे है ।इसी को लेकर आज विदिशा में कोटवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कोटवार संघ के रायसेन के पदाधिकारियों ने बताया कि कोटवार लम्बे समय से नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने, अतिक्रमणकारियों से सेवाभूमियों को मुक्त कराने और वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार मांग पर ध्यान नहीं दे रहीं है।
देश में तेजी से बढ़ती महंगाई और कम वेतन, भू माफिया अतिक्रमणकर्ताओं की धमकी से परेशान कोटवारों ने अब मांगे पूरी नहीं होने पर एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने का फैसला कर लिया है।
कोटावार एक दिसंबर को भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अमरण अनशन भूख हडताल भी करेंगे। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों से रैली निकालकर कोटवार भोपाल पहुंचेंगे।