कार्य का बारीकी से निरीक्षण करते हुए निर्माण एजेंसी को लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए
निर्माण के मापदंड का उल्लंघन किया नियम नुसार कारवाही की जाएगी
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
मुखमंत्री शहरी आवर्धन नल जल योजना के कार्यका निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ सुनील कुमार जैन ने निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण करते हुए एजेंसी को कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर परिषद सिलवानी के सीएमओ सुनील कुमार जैन के द्वारा शुक्रवार की शाम के समय धर्मपुरा पुरा स्थित नल जल योजना के इंटेक सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भी जैन ने प्रत्येक पहलु पर मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश देते हुए अतिशीघ्र कार्य पूर्ण किए जाने को सख्त हिदायत दी। निरीक्षण की कड़ी में सीएमओ नगर के वार्ड क्रमांक 15 के गम भी पहुंचे। यहां पर निर्माण एजेंसी के द्वारा 26 लाख रुपए की लागत से 3 सौ मीटर लंबाई वाली सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां पर उन्होने निर्माण एजेंसी को तय समय सीमा में गुणवत्तायुक्त निर्माण किए जाने की हिदायत दी। बल्कि चेताया कि यदि गुणवत्ताहीन कार्य किया गया व निकाए के निर्माण के मापदंड का उल्लंघन किया तो नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री शहरी नल जल योजना के तहत नर्मदा नदी से जल लाकर नगर में सप्लाई किए जाने को लेकर करीब 18 करोड़ की स्वीकृत नल जल योजना पर अहमदाबाद की रसूखदार पीसी स्नेहल कंपनी के द्वारा कार्य किया जा रहा है। करीब 6 साल पूर्व योजना का कार्य प्रारंभ किया गया था। लेकिन 6 साल से अधिक का समयबीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नही हो सका है। हालांकि नगर परिषद के द्वारा दावा किया जा रहा है कि योजना का कार्य अंतिम चरण में है। अतिशीघ्र ही एजेंसी के द्वारा नगर में नर्मदा जल की सप्लाई प्रारंभ कर दी जाएगी।