बरेली में हेडकांस्टेबिल के घर की तलाशी में 4 किलो गांजा मिला,दो सहयोगी भी आरोपी,दो को जेल भेजा एक फरार
–पुलिस लाइन में अपने आवंटित आवास में करता था गैरकानूनी काम
-बरेली थाने में पदस्थ है आरोपी पुलिस हेडकांस्टेबिल अमोल बोरकर
–अपने दो मित्रों के साथ खिलाता था जुआ
रायसेन। बरेली में पुलिस लाइन में जुआ खिलाने वाले प्रधान आरक्षक के घर पर पुलिस ने फिर तलाशी ली ।इस तलाशी में पुलिस को प्रधान आरक्षक अमोल बोरकर के सरकारी आवास पर चार किलो गांजा दो सौ ताश की गड्डिया मिली है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी प्रधान आरक्षक अपने दो सहयोगी मनोज मेहरा और प्रीतम राजपूत के साथ इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियो में संलग्न था और बर्दी की आड़ में गैर कानूनी काम करता था।मनोज रजक छीपा मोहल्ला बरेली और प्रीतम राजपूत शक्तिनगर कालोनी बरेली का रहने बाला है।
पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल पुलिस ने प्रधान आरक्षक अमोल बोरकर को दो दिन पहले ही जुआ खिलाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। वही इस खुलासे के बाद अमोल बोरकर सहित दो अन्य व्यक्तियो प्रीतम राजपूत, मनोज रजक पर किया एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी प्रधान आरक्षक अमोल बोरकर और मनोज रजक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वही, प्रीतम राजपूत अभी फरार हो गया है।