राज्यपाल ने कवि कुलगुरू कालिदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनी एवं हस्त शिल्प मेले का शुभारम्भ किया
हेमेन्द्रनाथ तिवारी उज्जैन
राज्यपाल ने अखिल भारतीय कालिदास समारोह के शुभारम्भ के पूर्व सर्वप्रथम कालिदास अकादमी परिसर में स्थित कवि कुलगुरू कालिदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने रघुवंशम में लगी प्रदर्शनी का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने प्रदर्शनी के शुभारम्भ अवसर पर विजिटर्स बुक में लिखा कि “अखिल भारतीय कालिदास समारोह में आकर मुझे प्रसन्नता हुई है। संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किये जा रहे इस प्रयास की मैं सराहना करता हूं। सफल आयोजन हेतु आयोजकों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामना।”
तत्पश्चात उन्होंने अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर द्वारा लगाई गई सिक्कों की प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारम्भ कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राज्यपाल ने इसके बाद कालिदास अकादमी परिसर में स्थित हाथ करघा एवं हस्त शिल्प मेला का फीता काट कर एवं परिसर में श्री गणेशजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप-दीपन कर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंकिता धाकरे ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक महिदपुर बहादुरसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, बहादुरसिंह बोरमुंडला, रूप पमनानी, संभागायुक्त संदीप यादव, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, कुलपति अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुल सचिव डॉ.प्रशांत पुराणिक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।