उदयपुरा रायसेन। श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ की अनुपम पहल गो संरक्षण संवर्धन यात्रा एनएच 45 स्थित ग्राम वीझा पहुंची। जहां पर महालक्ष्मी गार्डन में छठवें दिन वेद लक्ष्णा को माता का पूजन हुआ ।संवाद कार्यक्रम में आध्यात्मिक पक्ष रखते हुए मानस आचार्य सुरेंद्र स्थापक ने बताया कि गोसेवा ,गो दर्शन से संपूर्ण तीर्थों की यात्रा एवं सभी देवताओं का दर्शन का पुण्य प्राप्त होता है ।अपने घर पर एक गाय की भी उपस्थिति मात्र से सुख और शांति की स्थापना होती है ।
धर्माधिकारी राजेंद्र प्रसाद ,नर्मदा प्रसाद रामायणी, कथाकार नरेश शास्त्री एवं क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल ने गो संरक्षण संवर्धन के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किऐ, यात्रा संयोजक, चतुर नारायण अधिवक्ता ने बताया कि गोपाष्टमी एवं अक्षय नवमी पर विशेष उत्सव होंगे ।
गौ माता की मंगल आरती में अमरनाथ बिल थरिया प्रेम नारायण शास्त्री ,विनोद स्थापक ,लाल सिंह पवैया ,जनपद सदस्य देवेंद्र मोरी, सरपंच रेवा शंकर, प्रहलाद पवैया, संतोष पवैया ,देवेंद्र रघुवंशी ,साहब लाल तिवारी, नर्मदा प्रसाद रघु ,बृजकिशोर तेंगुरिया ,प्रहलाद लोधी ,गोविंद सिंह गुड्डू ,हाकम सिंह पंडा, हक्कू लोधी, देवी सिंह शिक्षक, नर्मदा धाकड़ ,पंडित देवेंद्र प्रसाद, झलकन पवैया, देवेंद्र धाकड़, कल्याण लोधी ,अरविंद दीक्षित ओंकार सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में गौपालक उपस्थित थे