बम्होरी थाना के सामने थाना प्रभारी भरत सिंह ने की सघन हेलमेट चेकिंग अभियान
बम्होरी तारकेश्वर शर्मा
शासन के द्वारा लगातार हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है। जिसके तहत
शासन प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दीजा रही है ।कि वह अपने वाहन को चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। जिससे कि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना से बच सकें। बम्होरी थाने के सामने थाना प्रभारी भरत सिंह के द्वारा सघन हेलमेट चेकिंग अभियान किया गया। जिसमें 10 लोगों के खिलाफ हेलमेट ना लगाने पर चालानी कार्रवाई कर लगभग 2500 की चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही चालानी कार्रवाई में यह भी हिदायत दी गई कि बगैर हेलमेट के आप लोग ना चले। वही लोगों से कहा गया कि आप हेलमेट अवश्य लगाएं जिससे सड़क हादसे में शारीरिक क्षति ना हो सके और वाहन चलाते समय सड़क नियमों का पालन करें जिससे कि आगे पीछे से कोई वाहन टक्कर जैसी स्थिति ना हो सके।