अनुराग शर्मा सीहोर
सीहोर शहर के गंज स्थित सरदार पटेल व्यायाम शाला के दो पहलवानों ने राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक हासिल कर शहर का नाम प्रदेश में रोशन किया है। इन दोनों पहलवान का क्षेत्रवासियों ने मैडल प्राप्त होने पर शहर के कोतवाली चौराहे से जुलूस निकालकर स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी ताराचंद्र यादव मित्र मंडल में कोतवाली के पुलिस स्टाफ के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरदार पटेल व्यायाम शाला के प्रशिक्षक अजय बिसोरिया ने बताया कि शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। व्यायाम शाला में बड़ी संख्या में पहलवानों ने अपने खेल के दम पर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि मात्र पांच साल की उम्र में अपने पिता गब्बर यादव पहलवान की उंगली पकड़ के व्यायाम शाला में अपने वाले शशांक यादव पहलवान ने शमशाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल किया है। इसके अलावा एक अन्य बालक पहलवान आलोक प्रजापति ने गत दिनों दतिया में आयोजित स्टेट चैम्पियनशीप में अंडर-14 के मुकाबले में गोल्ड हासिल किया है। उन्होंने बताया कि कम उम्र के पहलवानों में शशांक और आलोक पिछले कई सालों से कुश्ती के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर रहे है। उन्होंने बताया कि शशांक ने शमशाबाद में आयोजित हुई प्रतियोगिता में अंडर-17 में सिल्वर हासिल किया है। पहलवानों का स्वागत करने वालों में राजाराम बड़े भाई, राजेश भूरा यादव, तारा चंद्र यादव, विजय यादव, नीरज गुप्ता, रामदीन, मदन मास्टर, शैलेन्द्र त्यागी, प्रकाश, दीपक सेन, जितेन्द्र विश्वकर्मा, चुन्नी लाल यादव, किशन यादव, नौशे खा, नागेन्द्र वर्मा आदि शामिल थे। इस मौके पर समाजसेवी तारा यादव ने बताया कि आगामी दिनों में शहर की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में अनेक अखाड़ों के पहलवान समय-समय पर अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इसलिए प्रशासन को चाहिए की इन पहलवानों के लिए सहयोग कर, जिससे प्रतिभाओं को सम्मान मिले।