सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सलामतपुर थाना अंतर्गत दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने जन चेतना अभियान के तहत ग्राम नरखेड़ा एवं सेमरा स्थित दुर्गा जी झांकी के पंडाल में स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को साइबर अपराधों की जानकारी दी। एवं उससे बचाव के तरीके भी बताए। इस दौरान दीवानगंज पुलिस ने ग्राम नरखेड़ा एवं सेमरा स्थित दुर्गा जी की झांकी के पांडाल में साइबर क्राइम, बाल अपराध तथा नशे से बचने के संबंध में समझाईश दी। गौरतलब है कि पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा ने मानव दुर्व्यापार एवं महिला, बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम तथा जागरुकता के लिए शारदीय नवरात्रि में नौ दिवसीय ‘चेतना’ अभियान शुरू किया है। इसमें स्कूलों, झाकी पांडालों, गरबा स्थल पर जाकर बालिकाओं और महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है।दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने कहा कि समाज में जैसे जैसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बढ़ रहे हैं वैसे अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। अपराधी धन कमाने के लालच में मानवों का भी दुर्व्यापार करने लगे हैं। आज बच्चों से भीख मंगवा कर, अश्लील सामग्री तैयार कर ब्लेकमेल कर, महिलाओं, बच्चों की खरीद फरोख्त कर, वैश्यावृत्ति कराकर, गुमराह कर उनसे बंधुआ मजदूरी कराना, जबरन शादी करना, आदि अपराधों में बहुत बढ़ोतरी हुई है। अत: हमेशा सजग रहकर अपने आसपास के समाज में ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी सूचना पुलिस को दें। कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं को मानव दुर्व्यापार जैसे संगठित अपराध न स्वयं करने, न होने देने एवं जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की शपथ दिलाई। पुलिस विभाग द्वारा ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए अलग-अलग टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। इसमें महिला हेल्पलाइन नं. 1090, पुलिस हेल्पलाइन नं. 100/112, सायबर हेल्पलाइन नं.1930, चाईल्ड हेल्पलाइन नं.1098, राष्ट्रीय महिला आयोग मो. 7827170170, एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाइन नं. 10582, बच्चों की ऑनलाइन परेशानी के लिए मो. 6363176363 तथा पुलिस मोबाइल एप जारी किया है। आम जनता इन नंबरों का प्रयोग कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है।