बिलगवां गांव पहुंची मानस यात्रा
उदयपुरा रायसेन। नगर के निकटवर्ती ग्राम विल गवा मैं नित्य, सत्संग ,सेवा ,सिमरन कार्यक्रम अंतर्गत क्षेत्र में चल रही मानस यात्रा के पहुंचने पर आयोजक परिवार अरविंद दीक्षित ,एवं ग्राम वासियों द्वारा तिलक ,अक्षत लगाकर मानस प्रवक्ता एवं उपस्थित जनों का जोरदार स्वागत किया ।सत्संग सभा में श्रीरामचरितमानस विद्यापीठ के मानस आचार्य, पंडित सुरेंद्र कुमार शास्त्री ,ने सुंदरकांड अंतर्गत कथा भाव को बताते हुए सुंदरकांड की व्याख्या कर बताया, कि प्रत्येक प्राणी के जीवन में आत्मशक्ति एवं शांति खोज की पूर्ण सफलता ही सुंदरकांड है ,आज सभी लोग शक्ति ,शांति और संपत्ति को प्राप्त करने में लगे हुए हैं। लेकिन तरीके अलग-अलग हैं ,सत्य का मार्ग ही शांति प्रदान कर।, सकता है सत्संग सभा में नरसिंहपुर से पधारे ,नर्मदा प्रसाद रामायणी, लक्ष्मण पचौरी ,राम भरोसे दादा, कंचे दी लाल, नारायण पटेल, सहित उदयपुर।, क्षेत्र से योगेश पांडे, देवव्रत राजोरिया ,सुदामा प्रसाद शास्त्री ने मानस अंतर्गत चल रहे प्रसंगों की बड़ी रोचक एवं सरलतम व्याख्या प्रस्तुत की राष्ट्रीय कवि ,गोविंद गोदानी द्वारा मां भगवती पर अपनी स्वरचित स्तुति भजन को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता चतुर नारायण रघुवंशी, द्वारा बताया कि सत्संग के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रामचरितमानस एवं गीता ग्रंथ के प्रति श्रद्धा एवं अनुकरण का स्मरण कर सभी ने श्रद्धांजलि दी क्षेत्र की सुख ,शांति ,सद्भावना, भाईचारा की कामना के साथ ग्रंथ की मंगल दिव्य आरती की कार्यक्रम में समाजसेवी निरंजन सिंह राजपूत बनवारी, कौशल श्रीवास्तव ,वीरेंद्र दीक्षित ,सरपंच ओमकार कौरव, विनोद कौरव,, यशवंत दुबे ,घनश्याम मिश्रा ,राम गोपाल वर्मा ,राजकिशोर कौरव, सुरेश मिश्रा, मानसिंह धाकड़, कमल सिंह ,चंद्र हंस शर्मा चंदली,मुकेश गोदानी ,अरुण उदैनिया ,अजब सिंह लोधी ,रमेश लोधी, मुन्ना पांडे ,ओंकार सिंह पटेल ,डीपी पाठक ,नर्मदा प्रसाद रघु ,रामसेवक संज ले भैया ,,अमन रघु मान सिंह धाकड़, राजेश भार के ,गुड्डू राय, यश दीक्षित, अतुल राय, तुलसीराम सोनी ,यात्रा प्रभारी प्रेम शंकर चंदेल ,सहित विभिन्न ग्रामों से पधारे हुए राम अनुरागी श्रोता समाज ने सत्संग श्रवण कर आरती प्रसाद ग्रहण किया