शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंगलम शिवपुरी द्वारा संचालित मंगलम शिवपुरी कार्यकारिणी ने आज कैलाश वासी राजमाता विजय राजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज में किए गए राजमाता के परोपकारी कार्यों को याद किया।इस अवसर पर मौजूद मंगलम शिवपुरी कार्यकारिणी के सदस्यगणों , उपस्थित कर्मचारियों वं सहयोगियों को संबोधित करते हुए मंगलम शिवपुरी के सचिव इंजीनियर राजेंद्र मजेजी ने कैलाशवासी राजमाता विजयराजे सिंधिया के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन पर्यंत तक तमाम सारे ऐसे परोपकारी कार्य किए जो सदैव याद किए जाते रहेंगे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए इंजीनियर राजेंद्र मजेजी ने बताया कि उनके परोपकारी कार्यों को आगे बढ़ाते हुए उनकी पुत्री वर्तमान में कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलम शिवपुरी परिसर में कैलाश वासी श्रीमंत राजमाता विजय राजे सिंधिया दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की स्थापना हेतु न केवल सहायता की बल्कि उसके संचालन में उनकी महती भूमिका है।
उल्लेखनीय है कि राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया दिव्यांग पुनर्वास केंद्र शिवपुरी का लोकार्पण 15 मई 2013 को माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों से जनसेवार्थ लोकार्पित किया गया था ! इस अवसर पर स्वयं श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया प्रमुख रूप से उपस्थित रही थी। राजमाता श्रीमंत विजय राजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आज मंगलम परिसर में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंगलम के तमाम सदस्य ,कर्मचारी एवं सहयोगी गण उपस्थित थे।