शमशान घांट की जमीन मुक्त कराने ग्रामीण बैठा भूख हड़ताल पर
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
ओधोगिक क्षेत्र से लगे गांवों में सरकारी जमीन की बंदरबांट कोई नई बात नहीं है ओर जिम्मेदारों की मिलीभगत के बिना सरकारी जमीन पर कब्जा संभव नहीं है ऐंसे ही एक मामले में शमशान घांट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने सिलतरा के ग्रामीण ने तहसील कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं चाहे ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा का फेर्स वन हो या फेस टू किसी न किसी फेक्ट्री पर कहीं शमशान घांट की तो कही चारागाह की तो कहीं बांधा की कहीं सेवा भूमि की कहीं मरीकटान की जमीन जिम्मेदारों की मिलीभगत से उधोगो द्वारा अतिक्रमण करने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन शिकायतों के बाबजूद कभी शासन प्रशासन ने सरकारी जमीनों को मुक्त कराने की दिशा में कोई खास रुचि नहीं दिखाई है।
ग्रामीण की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू
ओधोगिक क्षेत्र के फेस वन से लगे ग्राम सिलतरा की शमशान घांट की जमीन को लेकर सिलतरा के ग्रामीण दीपक वर्मा बुधवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए है दीपक वर्मा का कहना है कि श्मशान घांट की जमीन को 2007 में इस्पात गोदावरी ने अतिक्रमण कर दबा लिया और उस पर निर्माण कर लिया उक्त जमीन का सीमांकन होने के बाद अतिक्रमण हटाने के आदेश एसडीएम के यहां से हो चुके ग्राम सिलतरा पटवारी हल्का नम्बर 20 रा.नि. में परसीवा में स्थित खान 935935/12 936/14.709 1022 एवं रकबा क्रमश: 0554 1.214, 0.405 0.101 0.136 कुल रकबा 2412 उक्त भूमि गांव के निस्तारी भूमि श्मशान घाट एवं पानी के नीचे टार की भूमि को उधोग द्वारा अतिक्रमण किया गया है
उक्त भूमि के अतिक्रमण के इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी रायपुर (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर ) के आदेश दिनांक 30/05/2022 के परिपालन में आज दिनांक तक दण्डाधिकारी, अतिरिक्त तहसीलदार घरसीवा द्वारा अतिक्रमण हटवाने एवं दोषियों पर कार्यवाही नहीं की गई है।
दीपक वर्मा ने उक्त अतिक्रमण हटवाने एवं दोषियों पर कार्यवाही होने की दिशा में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन की चेतावनी दी थी ओर पूर्व सूचना अनुसार वह बुधवार से अमशन पर बैठ गए।
समर्थन में पहुचे जनप्रतिनिधि
ग्रामीण दीपक वर्मा की भूख हड़ताल की सूचना मिलते ही दिनभर उनके समर्थन में ग्रामीणो का पहुचना जारी रहा ग्रामीणो के अलावा जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद क्रांति सेना के दिनेश मंडल सिलतरा सरपंच रामकुमार वर्मा भी आमरण अनशन स्थल पर पहुचे ओर उनसे चर्चा की।
अतिरिक्त तहसीलदार बोले नोटिश दिया है
इस मामले में धरसीवा के अतिरिक्त तहसीलदार अजय चंद्रवंशी का कहना है कि कायवाही जारी है संबंधित गोदावरी फेक्ट्री को नोटिश देकर 15 दिवस में जबाब मांगा गया है।इस प्रतिनिधि ने फेक्ट्री प्रबंधन से भी उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861