संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की हालत खस्ता, गुणवत्ता पूर्ण प्रतिमा स्थापित करने सौंपा ज्ञापन
मूर्ति की उंगली नीचे पडी मिली, चश्मा भी गायब
देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन
सांची संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को वर्षों पूर्व उनके अनुयायियों ने बसस्टेंड परिसर में यात्री प्रतीक्षालय के निकट स्थापित किया था । परन्तु देखरेख के अभाव में प्रतिमा की हालत खस्ता हो गई तथा उनकी हाथ की उंगली नीचे पडी मिली जबकि चश्मा गायब हो गया । लोगों ने जानकारी लगते ही प्रशासन को अवगत कराया तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं उंगली को सुरक्षित उठाया गया एवं मौके पर पंचनामे बनाए गए । इसकी जानकारी लगते ही उनके अनुयायियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा ।
जानकारी के अनुसार नगर के बसस्टेंड परिसर में वर्षों पूर्व प्रतिमा को स्थापित किया था तथा दूरदराज से आने वाले इस पवित्र बौद्ध नगरी में बाबा सा के भी दर्शन करने तथा माल्यार्पण पुष्प अर्पित करने पंहुचने लगे साथ ही नगर में राजनीतिक कार्यक्रम मे भी सबसे पहले प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाने लगा बसस्टेंड परिसर में चहल पहल रहने के कारण जैसे ही बाबा सा की प्रतिमा के अंगभंग की जानकारी लगी तो कुछ लोग इकट्ठा हो गए तथा सीएमओ हरीश सोनी की सूचना दी गई उन्होंने अपने कर्मचारियों को पहुंचाकर नियमानुसार पंचनामे बनाए तथा इसी बीच नायब तहसीलदार श्रीमती नियति साहू को सूचना दी गई तब उन्होंने भी तत्काल पटवारी महेश सूत्रकार को भेजकर निरीक्षण कराया तब श्री सूत्रकार ने भी मौके पर पंचनामे तैयार किए इसी बीच सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डीडी आजाद स्वयं दलबल सहित मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा बाबा सा की उंगली को सम्मान जनक रुप से उठाकर अपने पास सुरक्षित रख ली । तथा प्रतिमा को ढांकने की योजना बनाई गई । जैसे ही उनके अनुयायियों को खबर मिली कि लोग इकट्ठा हुए एवं कलेक्टर के नाम हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन तैयार कर नायब तहसीलदार श्रीमती साहू को सौंपा गया एवं उसकी एक प्रति थाना प्रभारी श्री आजाद को भी सौपी गई एवं एक प्रति एसडीएम को भेजने की जानकारी दी गई । ज्ञापन में मांग की गई है कि डा. अम्बेडकर की प्रतिमा लगभग 6-7 वर्ष पूर्व बसस्टेंड परिसर में स्थापित की गई थी जिससे प्रतिमा खुले में ही खडी हुई है जिससे प्रतिमा का रंग रोगन भी छूटने लगा है एवं प्रतिमा की हालत खस्ता हालत में पहुंच गई है इस प्रतिमा को हटाया जाए तथा इसके स्थान पर न ई प्रतिमा स्थापित की जाये । तथा गुणवत्ता पूर्ण प्रतिमा स्थापित की जाये .कहा गया है कि यहां आने वाले हजारों की संख्या में उनके अनुयाई माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करते हैं एवं उनका स्मरण करते हैं । इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीमती साहू ने कहा कि हमने निरीक्षण करवाकर पंचनामा बनाया है हम कार्यवाही हेतु अग्रिम भेज रहे हैं । सीएमओ ने कहा कि हमने निरीक्षण करवाकर पंचनामा बनाया है वहीं थाना प्रभारी डी डीआजाद का कहना है कि हमने उंगली को सुरक्षित रख लिया है एवं प्रतिमा और अधिक छतिग्रस्त न हो सुरक्षित रखने केलिए एक ऊपरी गिलाफ बनवाया है जिसे प्रतिमा के ऊपर लगा दिया जायेगा जिससे प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित रह सके एवं छतिग्रस्त न हो एवं हम लगातार निगरानी कर रहे हैं । हालांकि नगर में सुंदरता लाने तथा इस बौद्ध की पवित्र धरती पर प्रमुख स्थानों पर भारत के वीर सपूतों की प्रतिमा स्थापित करने विभिन्न संगठन प्रयास रत है इनमें छत्रिय समाज भी नगर में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा स्थापित करने शासन से अनुमति के लिए प्रयास रत है साथ ही बौद्ध अनुयाई भी नगर के प्रमुख चौराहे पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित करने के प्रयास रत है । नगर एक ऐतिहासिक स्थल के रूप में विख्यात है इस स्थल की धरती पर नगर को सुंदरता लाने के लिए विभिन्न चौराहों पर ऐतिहासिक वीर सपूतों की प्रतिमा स्थापित करने की जरूरत है।