सतीश मैथिल सांचेत रायसेन
सांचेत क़स्बा सांचेत गांव की बेटी राजेश्वरी लोधी का ताइक्वांडो में हुआ नेशनल के लिए चयन
ग्राम सांचेत शिक्षक प्रेम नारायण लोधी की बेटी कुमारी राजेश्वरी लोधी ने बालिका अंडर 35 किलोग्राम वजन वर्ग प्रदेश स्तरीय ताइकांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता, इस जीत के साथ ही इनका चयन नेशनल के लिए हुआ है , यह आगामी 15 से 20 अक्टूबर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उनकी इस स्वर्णिम सफलता के लिए ताऊ जी लोधी रघुवीर सिंह भदौरिया प्रदेश महासचिव सहित समस्त शिक्षक, विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करने बालों मै सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी पूर्व सरपंच देवकीशन शर्मा वरिष्ठ शिक्षक राजेश जोशी राकेश चौकसे आदि लोगों द्वारा सांचेत की बिटिया राजेश्वरी लोधी को बधाई दी है