– श्योपुर में मोदी की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर
– सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे
रंजीत गुप्ता श्योपुर
मप्र के श्योपुर जिले में 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो अभ्यारण्य में चीतों के पुर्नवास कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर श्योपुर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। यहां पर मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह से जुड़ीं एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में आमसभा रखी गई हैं। इस आमसभा की तैयारियों को लेकर कराहल के कॉलेज ग्राउंड में टेंट लगाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। पीएम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की देखरेख में यहां पर तैयारियां चल रही हैं।
सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे कूनो-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को श्योपुर जिले में कूनो-पालपुर पहुंचे। इन सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कूनो में 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी नामीबिया से आ रहे चीतों को यहां बाड़े में प्रवेश कराएंगे। श्योपुर पहुंचे शिवराज ने पीएम के चीतों को बाड़े में छोड़ने की पूरी प्रक्रिया सहित वहां के सारे इंतजाम देखे। कूनो में सीएम सहित केंद्रीय मंत्रियों ने यहां पर चीता मित्रों से बातचीत की और कूनो में किए गए आवश्यक इंतजाम को लेकर वन विभाग और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।
कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा-
श्योपुर के कराहल में पीएम मोदी की आमसभा होगी। पीएम मोदी कराहल में स्व-सहायता सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान कराहल में सीएम शिवराज सिंह के साथ केन्द्रीय कृषि व किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, उद्यानिकी राज्य मंत्री व श्योपुर जिले के प्रभारी भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य अफसरों ने यहां पर पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की।