सिलतरा की झांकी देखने बड़ी संख्या में पहुच रहे लोग
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेशजी को रिद्धि सिद्धि ओर बुद्धि के दाता के रूप में भक्ति भाव से पूजा जाता है दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व में तो देश विदेशों में हर जगह उनकी प्रतिमाएं विराजित कर भक्त भक्ति में लीन रहते हैं ऐंसे में यदि भगवान गणेशजी की मनोरम झांकी के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शुभ सन्देश जनमानस तक पहुचे तो भला कौन नहीं मानेगा शायद इसी मंगल भावना के साथ इस वर्ष सिलतरा में भगवान श्री गणेश जी की मनोरम झांकी सर्व शिक्षा अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शुभ सन्देश दे रही है जिसे देखने दृर दराज के ग्रामीण ही नहीं अपितु राजधानी रायपुर से भी भक्त सिलतरा पहुच रहे हैं।
सिलतरा के भाटापारा मोहल्ले में नव युवक समिति ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व सर्व शिक्षा अभियान का शुभ सन्देश देती हुई मनोहारी झांकी बनाई है विध्नहर्ता रिद्धि सिद्धि बुद्धि के दाता भगवान श्री गणेशजी की मनोहारी प्रतिमा के साथ पंडाल में स्थापित यह अनुपम झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बन गई है।
भाजपा नेता को भी आकर्षित किया
सिलतरा में स्थापित इस मनोहारी झांकी की खुशबू भाजपा नेता अंजय शुक्ला को भी आकर्षित कर उन्हें रायपुर से सिलतरा तक खींच लाई जैंसे ही उन्हें सोशल मीडिया से पता चला वह तुंरन्त सिलतरा पहुचे भाजपा के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के प्रदेश अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने भगवान श्री गणेश जी की भक्ति भाव से पूजन आरती की ओर सर्वशिक्षा अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मनोहारी झांकी की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए समिति सदस्यों को बधाई व शुभकामनाये देकर उनका उत्साहवर्धन किया। अंजय शुक्ला ने कहा कि युवाओ की यह कला की प्रशंसनीय है।
गणेशोत्सव समिति के सदस्य विवेव वर्मा ने बताया कि कोरोना काल के बाद बाजार में आर्थिक तंगी है ऐंसे में चंदा कर मंहगा पंडाल बनाना तो मुश्किल था. इसलिए उनकी टीम ने अपने जेब खर्च और कुछ परिचितों के सहयोग से पूजा पंडाल बनाया ओर समाज मे एक शुभ संदेश देने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ और सर्व शिक्षा अभियान की झांकी बनाई।