–जायसवाल निको स्टील प्लांट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
सुरेन्द्र जैन धरसीवा
मिलावटखोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब अफ्रीका से भारत के उधोगों में आने वाले कोयले में भी फेक्ट्री तक पहुचने के दौरान रास्ते मे मिलावटखोरी का गौरखधंधा होने लगा है जायसवाल निको स्टील प्लांट की रिपोर्ट पर धरसीवा पुलिस मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी है।
धरसीवा सिलतरा पुलिस के मुताबिक मिलावटखोरी का यह गौरखधंधा ट्रक चालकों की मिलीभगत से होने का मामला सामने आया है सांकरा स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े जायसवाल निको स्टील प्लांट के सुरक्षा विभाग के असिस्टेंट मैनेजर रवीश दास पिता अमिताभ दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अफ्रीका से उनकी फेक्ट्री का कोयला उड़ीसा के विसाखापटनम होते फेक्ट्री आना था जिसे विशाखापटनम से 23 अगस्त को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन यू 9313 से चालक जगन्नाथ साहूँ ओर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनयू 8513 से चालक विनोद कुमार साहू लेकर निकले और 24 अगस्त को जायसवाल निको फेक्ट्री पहुचे यहां जब उक्त कोयला की जांच की गई तो उसमे मिलावट पाई गई लेब की जांच में मिलावटखोरी सामने आने के बाद जब पुलिस को सूचना दी तब धरसीवा पुलिस ने दोनो ट्रकों को मिलावटी कोयला सहित जब्त कर लिया।
टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी है।