कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
रायसेन।जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें कलेक्टर श्री दुबे ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुए कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही जिले में अधिक दुर्घटना वाले सड़क मार्गो पर ब्लैक स्पाट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए, जिससे कि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि सड़कों पर डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर की सूचना के लिए रिफलेक्टर या संकेत चिन्ह लगाए जाएं। साथ ही जिले में ग्रामीण सड़कें जहां हाइवे या मुख्य सड़क से जुड़ती हैं, उस स्थान के पूर्व ग्रामीण सड़क पर ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। इसके अलावा मार्गो पर रौशनी की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने सड़कों पर घूमने वाले पशुओं को गौशाला भेजने के निर्देश दिए। साथ ही पशुओं के सींगों में रेडियम लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं के कारण सड़क दुर्घटना होने पर, जिन पशुओं पर टैग लगा है, ऐसे पशुपालकों का पता कर उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर श्री दुबे ने ट्रेक्टर-ट्रालियों सहित अन्य मालवाहक वाहनों में रेडियम लगाने के लिए कहा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, स्थानीय मार्गो पर किनारों पर अतिक्रमण हटाए जाने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि छोटे-छोटे उपायों से भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस तथा यातायात अमले द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। जिले के विभिन्न मार्गो पर ओवर स्पीड एवं ओवरलोडिंग की चैंकिग की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री शहवाल ने कहा कि अधिकतर वाहनों की दुर्घटनाओं में चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण मृत्यु या गंभीर चोट की स्थिति बनती है। इन्हें रोकने के लिए लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही कार्यवाही भी की जा रही है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित थे।