भारी मशक्कत के बाद पहुंचाया जिला अस्पताल, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
शिवलाल यादव
रायसेन।विदिशा जिले की नटेरन तहसील के जसोठा गांव में बाढ़ के पानी घुस जाने के कारण एक प्रसूता को अस्पताल तक ले जाना मुश्किल हो गया। इस दौरान महिला की सास की बीमारी के चलते मौत हो गई तो परिजनों ने किसी तरह से कई गांवों का रास्ता तय कर भोपाल रोड होते हुए प्रसूता को रायसेन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर महिला डाक्टर सुनीता अतुलकर ने नार्मल डिलीवरी करवा दी।
बाढ़ के पानी से चौतरफा घिर गए थे…..
जिला अस्पताल में भर्ती देवराज राजपूत की पत्नी प्रतीक्षा राजपूत ने बताया कि उनका गांव विदिशा जिले की नटेरन तहसील में आता है। उनका गांव जसोठा बेतवा नदी और सगड़ नदी के उफान पर आने से टापू बन गया था। गांव के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। सास ज्योति राजपूत टाइफाइड से पीड़ित हो गई थीं।इससे उनका निधन हो गया, तब उसके पति और परिजन किसी तरह से उसे गांव से बाहर लेकर आए और भोपाल वाले रास्ते से होकर रायसेन लेकर आए। महिला चिकित्सक डॉ. सुनीता अतुलकर ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। चूंकि महिला विदिशा की थी और उसके उपचार के पर्चे भी उपलब्ध नहीं थे।लेकिन महिला की हालत बिगड़ रही थी, इसलिए महिला की त्वरित मदद करते हुए उपचार किया और नॉर्मल डिलीवरी करवाई गई।फिलहाल जच्चा बच्चा सुरक्षित है।