सत्येंद्र जोशी
आयोजन के पहले दिन भगवान सोमनाथ, मल्लिकार्जुन और उज्जैन के मंगलनाथ के दर्शन कराए गए।
रायसेन। शहर रायसेन में सबसे बड़ा ऐतिहासिक 11 लाख पार्थिव रुद्री निर्माण का आयोजन चल रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग रुद्री निर्माण में भाग लेकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। सावन मास में ऐसे आयोजन के दर्शन करने मात्र से पाप कट जाते हैं।
आज दिनांक 06 अगस्त से शगुन गार्डन, मुखर्जी नगर में ग्यारह लाख शिवलिंग रुद्री निर्माण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। एवं सभी भक्तों द्वारा लगभग 35000 पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया गया। श्री अमरनाथ यात्रा सेवा समिति द्वारा भक्तजनों को 170 पूजन थालियां की व्यवस्था की गई। कल दूसरे दिवस पर एक लाख से अधिक रुद्रियों का निर्माण होने का अनुमान है। आज तीन ज्योतिर्लिंगों का निर्माण हुआ।
जिसमें प्रथम सोमनाथ, द्वितीय मलिकार्जुन, एवं तृतीय उज्जैन के मंगलनाथ भगवान का निर्माण हुआ एवं 12 यजमान परिवारों ने पूजन अर्चना की एवं महाआरती एवं भस्म आरती का भव्य आयोजन हुआ।