दमोह से धीरज जॉनसन
दमोह जबलपुर मार्ग पर वीरांगना रानी दुर्गावती अभयारण्य चारों ओर घने वन खंडों और गलियारों से जुड़ा होने के कारण वन्य जीवों के लिए काफी उपयोगी है इसके अतिरिक्त इस क्षेत्र की प्राकृतिक छटा आकर्षण उपलब्ध कराते है जल प्रवाह को रास्ता देते हुए पहाड़ी के कटाव मनोरम दृश्य उत्पन्न करते है,यहां मिश्रित और औषधीय पौधे भी देखे जाते है।
इन दिनों हरियाली छा जाने के बाद विभिन्न किस्म के जीव जंतु अभ्यारण्य में दिखाई देने लगे है जो पर्यटकों को आकर्षित भी करते है पर्यटन मार्ग में यहां हिरण,मोर,चीतल,नील गाय अक्सर दिखाई देते है जो यहां की ट्रिप को खुशहाल बनाते है।यह क्षेत्र पुरातात्विक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है इसके पास पर्वत श्रंखला,किले,झरने, नक्काशीदार आकृति,तालाब अन्य पर्यटक स्थल को जन्म देते है।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन