भोपाल।आयुक्त उच्च शिक्षा सतपुड़ा भवन भोपाल ने अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया 2022-23 की समय सारिणी जारी की है।इसके आधार पर जो अतिथि विद्वान लगातार सेवा देते आ रहे हैं उनकी प्रोफाइल अपडेट करने के लिए 21 से 26 जुलाई का समय दिया गया है।इसमें जिन अतिथि विद्वानों को अपनी डिग्री अनुभव आदि अपडेट करना हो कर सकते हैं साथ ही जिनका अनुभव डिग्री अपडेट होगी उनका वेरिफिकेशन करवाना होगा।इसके बाद प्राचार्य रिक्त पदों की जानकारी आयुक्त कार्यालय को भेजेंगे और उन रिक्त पदों पर फिर च्वाइस फिलिंग करवा कर उनको भरा जाएगा इसकी भी समय सारणी जारी कर दिया गया है।इसकी तारीख़ 29 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है।इसकी चयन सूची विभाग 20.8.2022 को विधिवत जारी करेगा।
नियकितीकरण की बजाय ध्यान भटका रही है सरकार
इधर अतिथि विद्वान महासंघ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।संघ के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने कहा की सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी नियमितीकरण का वादा किए थे लेकिन दुर्भाग्य की बात है आज तक वादा पूरा नहीं किए।नियमितीकरण तो दूर सरकार अतिथि विद्वानों के नाम से शोषणकारी अतिथि नाम तक नहीं हटा रही है।आज माहगाई चरम पर है ना वेतन बढ़ा ना ही भविष्य सुरक्षित हुआ।सरकार अतिथि विद्वानों को फिर अतिथि बना कर रखना चाहती है।सरकार से आग्रह है की एक व्यवस्थित नीति बनाकर अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित करे वा मुख्यमंत्री जी मंत्री जी अपना वादा पूरा करें।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861
Next Post