वरिष्ठ पत्रकार सैयद मसूद अली पटेल को गढ़ी के सरपंच पद पर निर्वाचित होने पर अधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिया
रायसेन। जिले के गैरतगंज तहसील के ग्राम पंचायत गढ़ी के सरपंच पद पर निर्वाचित होने पर सैयद मसूद अली पटैल को रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत तहसीलदार मोती लाल अहिरवार ने गुरुवार 14 जुलाई 2022 को शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में प्रमाण पत्र दिया।
इस मौके पर एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूनम दुबे, डीएसपी रवि शर्मा,नायब तहसीलदार नीतू जैन, थाना प्रभारी इंद्राज सिंह, सीएमओ रितु मेहरा, कृषि विभाग के अधिकारी केके ठाकुर,सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।