शिवलाल यादव
रायसेन।रायसेन जिले में तेज रफ्तार दौड़ रहे रेत गिट्टी से भरे डंफरो द्वारा आए दिन किए जा रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सदालतपुर जोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में लगभग 40 डंफरो को रोककर उनके पेपर चेक किए गए। जिसमे 15 डंफरो पर और ओवर लोड और पेपर पूरे नही होने के कारण किया गया जुर्माना।
Vo1-रायसेन जिले मैं तेज रफ्तार दौड़ रहे डंफरो के कारण हो रहे हादसों को नियंत्रित करने के लिए रायसेन ज़िला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में सदालतपुर जोड़ पर लगभग 40 डंफरो को रोका गया उनके पेपर चेक किए गए। जिसमे लगभग 15 डंफरो पर पेपर पूरे नही होने और ओवरलोड की कार्रवाई की गई।
आपको बता दें की विगत 8 जून की सुबह 5 बजे तेज रफ्तार डंपर ने गमी में शामिल होने जा रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की गाड़ी को टक्कर मार दी थी। जिसमे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गयी थी।इसके बाद पुलिस द्वारा तेज रफ्तार डंफरो पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि विगत एक माह में दम पूरा द्वारा लगभग 1 दर्जन से अधिक एक्सीडेंट किए गए ।जिनमें आम जनता को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा ।इस कारण ही तेज रफ्तार डंफरो के कारण हो रहे हादसों पर नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया है ।जिसमें तेज रफ्तार डंफरो पर ओवरलोड और पेपर पूरे नहीं होने की कार्यवाही की गई है जो आगे भी जारी रहेगी।