मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ‘मातृ-पितृ अभियान’ एवं कैलाश प्रसून सारंग स्मृति डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ
स्व. श्री कैलाश सारंग जी की स्मृति में एकतापुरी दशहरा मैदान में हुआ सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा भजन संध्या का आयोजन
भोपाल।स्व. श्री कैलाश सारंग जी की जयंती के उपलक्ष्य में भोपाल के अशोका गार्डन थाने के पीछे स्थित एकतापुरी दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मातृ-पितृ भक्ति अभियान’ एवं कैलाश प्रसून सारंग डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया।
कैलाश प्रसून सारंग स्मृति डायग्नोस्टिक सेंटर पर होगी सबसे सस्ती जांच
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के मुख्य आतिथ्य एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री पी.मुरलीधर राव जी के विशिष्ट आतिथ्य में ‘कैलाश प्रसून सारंग स्मृति डायग्नोस्टिक सेंटर’ का अशोका गार्डन में शुभारंभ किया गया।
सामाजिक संस्था कैलाश प्रसून सारंग फाउंडेशन (कैप्रस) द्वारा स्थापित कैलाश प्रसून सारंग स्मृति डायग्नोस्टिक सेंटर में प्रथम चरण में पैथोलोजी, हर प्रकार की खून की जांच, सी.टी. स्केन, सोनोग्राफी, एक्स-रे सहित विभिन्न जांचें सबसे सस्ते रेट पर भोपाल सहित पूरे प्रदेश में सबसे सस्ती होंगी। इसके अतिरिक्त सेंटर पर जैनेरिक दवाएं भी मिलेंगी। वहीं दूसरे चरण में डायग्नोस्टिक सेंटर में डायलिसिस की सुविधा भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया मातृ-पितृ भक्ति अभियान का शुभारंभ
स्व. श्री कैलाश सारंग जी व स्व. श्रीमती प्रसून सारंग जी की पुण्य स्मृति में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुजूर्गों दंपत्तियों की आरती कर मातृ-पितृ भक्ति अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के माध्यम से नरेला विधानसभा में प्रतिमाह मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की बुजुर्गों पर की पुष्पवर्षा व सामुहिक आरती
मातृ-पितृ भक्ति अभियान की शुरूआत के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश प्रभारी पी.मुरलीधर राव एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने समस्त वृद्धजनों पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर श्री चौहान ने मंच पर उपस्थित बुजुर्गों की सामुहिक आरती भी की।
स्व. श्री कैलाश सारंग पर आधारित डॉक्यूमेंट्री में दिखा उनका सेवा व समर्पण भाव
विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में स्व. श्री कैलाश सारंग की स्मृति में उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गयी। इस डॉक्यूमेंट्री में स्व. कैलाश सारंग का सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन के साथ ही उनके द्वारा प्रारंभ किये गये विभिन्न सेवा प्रकल्पों को भी बेहद सुंदर रूप से प्रस्तुत किया गया।
जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे’ फेम श्री कन्हैया मित्तल ने दी प्रस्तुति
देश के सबसे चर्चित गीत ‘जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे’ गाने वाले सुप्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल के भजनों ने एकतापुरी दशहरा मैदान में उपस्थित भीड़ को थिरकने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रोताओं ने भजनों का आनंद लिया।
बाबूजी और मेरी कविताएं पुस्तक का विमोचन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लेखक नीरज शर्मा द्वारा स्व. कैलाश सारंग जी की पुण्यस्मृति में रचित ‘बाबूजी और मेरी कविताएं’ पुस्तक का विमोचन किया।
कैप्रस फाउंडेशन द्वारा स्व. श्री कैलाश सारंग की पुण्यस्मृति में आयोजित विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री पी.मुरलीधर राव, सह संगठन मंत्री श्री हितानंद शर्मा, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।