–संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र एवं कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने दी शिक्षको और विद्यालयों को बधाईयाँ
भोपाल/रायसेन। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्र प्रदेश एवं जिला स्तर पर कक्षा 03,05,08 एवं 10 में अध्ययन करने वाले विद्याथियों की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) परीक्षा ली गई। यह परीक्षा एन.सी.ई.आर.टी. दिल्ली द्वारा कराई गई। भारत सरकार द्वारा यह परीक्षा प्रत्येक तीन वर्ष के अंतराल में विध्यार्थियों के सीखने के अंतराल का निदान करने तथा प्राप्त दक्षताओं का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है जिसके परिणामों के आधार पर शिक्षा नीतियों शिक्षण विधाओं तथा मूल्यांकन के ढ़ांचो का विकास किया जाता है। यह परीक्षा सन् 2017 तथा 2021 में आयोजित की गई। 2017 की तुलना में 2021 में शिक्षकों के अथक परिश्रम को सार्थक करते हुये रायसेन जिला कक्षा 10वी में IV रेंक, 08वी मे IV रेंक, 05वी में V रेंक ओर कक्षा 03 में 11 वी रेंक हासिल की जबकि 2017 में आयोजित नेस की परीक्षा में जिला रायसेन 08 वी में 27 वी रॅक, 05वी में 29वी, और कक्षा 03 में 25 वी रेंक पर था।
इस सफलता के लिए जिला मिशन संचालक श्री अरविन्द कुमार दुबे कलेक्टर रायसेन के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण सर्वेक्षण (NAS) परीक्षा में अप्रत्याशित सफलता अर्जित करते हुये प्रदेश के 05 जिलो में सम्मिलित हो गया है।
NAS परीक्षा की तैयारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन, जिला परियोजना समन्वयक श्री सी.बी. तिवारी, डाईट प्राचार्य श्री ए.के. सिंह तथा शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त अमले के अथक परिश्रम से यह उपलब्धि प्राप्त हो सकी और राष्ट्र स्तर एवं प्रदेश स्तर पर रायसेन जिले को शिखर पर पहुचाया । NAS परीक्षा हेतु श्रीमती संगीता महाजन वरिष्ठ व्याख्यता डाइट रायसेन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।
जिले द्वारा इस उपलब्धि को राज्य से प्राप्त प्रश्न बैंक एवं पाठ्य सामग्री समय पर शाला में भेजकर विषय शिक्षकों का चिन्हांकन कर नियमित अभ्यास कराया गया। डाइट तथा बीआरसीसी अमला के द्वारा प्रशिक्षित मैंटर्स ने लगातार मॉनीटरिंग की जिसके परिणाम स्वरूप शिक्षकों की कठिनाई स्तर की जांच की गई और उनका निराकरण किया गया ।
राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री धनराजू एस तथा जिले के कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी.सी. शर्मा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये शिक्षकों, छात्रों, विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है।