यात्रियों ने कहा स्काउट गाइड के विद्यार्थी निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं
साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ रायसेन के पदाधिकारियों ने सांची रेलवे स्टेशन पर ठंडा पानी पिलाने की जल सेवा का शुभारंभ किया यात्रियों को मिलेगा ठंडा जल भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ रायसेन ने ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को ठंडा जल पिलाना प्रारंभ कर दिया है।
जिला सचिव श्री हरि नारायण सोनी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट के श्री एम एल राठौरिया के निर्देशानुसार सांची रेलवे स्टेशन पर ठंडा पानी पिलाने की जल सेवा का शुभारंभ किया।इससे यात्रियों को इससे राहत मिलेगी ।
जिला मुख्य आयुक्त श्री हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि स्काउट गाइड भीषण गर्मी में अपनी निरन्तर सेवाएं देंगे यह सेवा कार्य विगत कई वर्षों से सांची रेलवे स्टेशन पर किया जा रहा है यहां स्काउट पानी की बाल्टी लेकर स्टेशन पर रहेंगें। जिससे लोग बिना ट्रेन से उतरे ही ठंडा पानी ले सकेंगें। भीषण गर्मी होने की वजह से इस समय इस सेवा की बेहद ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही थी। जिला संगठन आयुक्त सुशील बिल्लोरे ने बताया कि स्टेशन प्रबंधक का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सांची श्री पोर्ते जी रोवर लीडर शालिग्राम पाल गाइड कैप्टन उषा सराठे डी एस बघेल प्रमोद मैहर नितेंद्र राजपूत अखिलेश चौकसे राजू स्टीफन सुशील बिल्लोरे जिला संगठन आयुक्त अपनी सेवाएं दे रहे हैं