Let’s travel together.

गौहरगंज पुलिस ने किया 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार ,टावर से चोरी गये 08 लाख कीमती बी.टी.एस व कार बरामद

0 318

गोहरगंज/रायसेन। जिले की गोहरगंज पुलिस ने मोबाइल टाबर से BTC चुराने बाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।साथ ही बारदात में प्रयुक्त कार,बीलखेड़ी टावर गौहरगंज तथा बुधनी जिला सीहोर फैक्ट्री के पास के टावर से चोरी किये बी.टी.एस बरामद किए है।आरोपी पूर्व में भी ऐसी ही बारदात करने पर जेल जा चुके है।

थाना प्रभारी आर के चोधरी ने बताया कि 20 मई2022 को फरियादी फरियादी खिलान सिंह दांगी की रिपोर्ट पर कि 17मई को मेन रोड ग्राम बील खेड़ी गोहरगंज के पास लगे एयरटेल टावर में लगा B.T.S ( बेस ट्रांसीबर सिस्टम ब्रोड कास्टिंग डिवाईस ऐसीया व एविया कार्ड ) कोई अज्ञात चोर टावर फेंसिंग के गेट का ताला तोड़कर टावर में से खोलकर चुरा कर ले गया है ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गोहरगंज में अपराध क्रमांक 71 / 22 धारा 454 ,380 भा द वि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर जांच में लिया गया । एयरटेल टावर से बी.टी.एस चोरी कर क्षेत्र के संचार माध्यम को ठप्प कर देने की इस टेक्नीकली चोरी की बारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन ने थाना प्रभारी गौहरगंज आर.के. चौधरी को अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने दिशानिर्देश दिये थे ।

अनुसंधान के दौरान अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज मलकीतसिंह तथा थाना प्रभारी गोहरगंज।आर के चोधरी के नेतृत्व में आरोपी की तलाश हेतु टीमें गठित की गई थी ।प्रारंभिक जांच व वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करते हुए अन्य संदेही आरोपियों तथा इस प्रकार की वारदातो में शामिल पूर्व अपराधियो की जानकारी जुटाई गई जो कि दौराने अनुसंधान शातिर आरोपियों की तलाश करते हुए 21 मई को गोहरगंज पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए मुखबिर सूचना पर कोकता चौराहा ट्रांसपोर्ट नगर भोपाल से घटना के शातिर आरोपी मोतीलाल चिढ़ार पिता लखनलाल उम्र 38 साल निवासी पुरानी टेकरी सागर रोड टीकमगढ़ तथा सहायक आरोपी कार का ड्राइवर प्रियम जॉन पिता विलयम जॉन उम्र 31 साल श्यामपुरा कैंट सागर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पूछताछ में दोनो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बीलखेड़ी टावर गौहरगंज तथा बुधनी जिला सीहोर फैक्ट्री के पास के टावर से बी.टी.एस चोरी करना तथा पूर्व में भी इसी प्रकार की घटना में थाना अयोध्या नगर भोपाल से जेल जाना स्वीकार किया है । आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा सफेद रंग की कार क्र. MP-15 CA- 6630 तथा कार में रखे बील खेड़ी टावर गोहरगंज तथा अन्य थाना क्षेत्र बुधनी जिला सीहोर से चोरी किये हुए 02 बीटीएस डिवाइस 08 लाख रुपये कीमती एवं B.T.S डिवाइस चोरी में इस्तेमाल उपकरण पाना ,पेचकस ,ऐलनकी ,केबल काटने का फनर इत्यादि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है , अन्य मामलो में पूछताछ जारी है । आरोपियों को बाद संपूर्ण कार्रवाई न्यायालय गोहरगंज पेश किया जावेगा ।


बीलखेड़ी एयरटेल टावर तथा बुधनी जिला सीहोर से बी.टी.एस चोरी की इस बड़ी टेक्नीकली वारदात का खुलासा कर 08 लाख कीमती 02 बी.टी.एस डिवाइस ,घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर कम समय में आरोपियो को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम,सउनि शिवकुमार शर्मा ,प्र.आर . राममनोहर बोहरे , प्र.आर माधोसिंह ,आर. बृजेश ,आर. निगम ,आर. नीतेश , आर. जितेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही है ।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने गौहरगंज पुलिस स्टाफ के कार्य की प्रसंशा करते हुए तथा घटना का त्वरित निराकरण करने में शामिल टीम के सभी सदस्यो को उचित पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     झोपड़ी में लगी एकाएक आग, तीन की मौत     |     फ़ार्महाऊस पर जंगली जानवर का शिकार कर खा रहे थे आरोपी,6 शिकारी दो बन्दुक और करतूस के साथ गिरफ्तार     |     बड़े अंतराल के बाद तोमर ने पूरी अवधि चलाया सत्र-अरुण पटेल     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811