अभिषेक असाटी बक्सवाहा
केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने आगामी 25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो पहुंच रहे है लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार को लेकर विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है इसी तारतम्म में बक्सवाहा के शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया जिसमें छात्राओं द्वारा लिंक परियोजना पर आधारित पेंटिंग एवं मॉडल बनाए गए विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं ने एवं संकुल अंतर्गत विद्यालय की बालिकाओं ने चित्रकला प्रतियोगिता बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विद्यालय में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी की प्रमुख थीम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में विद्यालय छात्राओं का योगदान तथा पर्यावरण मित्र पर आधारित रही।
विद्यालय के प्राचार्य अरविंद तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के लिए विद्यालय में प्रदर्शनी लगाकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए इसी श्रृंखला में संकुल अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में गुरुवार को यह प्रतियोगिता रखी गई है संकुल अंतर्गत पांच विद्यालय आते हैं जिसमें दो विद्यालय ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है जो भी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करता है उसे विकासखंड स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा साथ ही जो विकासखंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करता है उसे जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा इस प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता में 12 बच्चों ने एवं मॉडल प्रतियोगिता में 9 बच्चों में भाग लिया है
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यम चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार एवं छात्रों को इस योजना की जानकारी देने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया है जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विकासखण्ड स्तरीय और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।