वृद्ध श्रीमती भग्गो बाई, चंदाबाई तथा बाबूलाल का मौके पर ही बनाया आयुष्मान कार्ड
स्वामित्व योजना के तहत हितग्राहियों को मिले पट्टे
सांची जनपद की ग्राम पंचायत भादनेर में शिविर का आयोजन
रायसेन।रायसेन जिले में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह अंतर्गत जनसेवा संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु ‘‘प्रशासन गांव की ओर‘‘ अभियान का सांची जनपद के ग्राम भादनेर में मुख्य अतिथि सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने शुभारंभ किया। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण किया। इसके अतिरिक्त 70 प्लस आयु के वृद्धजनों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाते हुए प्रदाय किए गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक डॉ चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जनसेवा संबंधी शिकायतों व आवेदनों त्वरित निराकरण करने और सरकार द्वारा समाज के प्रत्येग वर्ग के लिए चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक सुगमता से पहुंचे इसके लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं, किसानों, महिलाओं, वृद्धजनों सभी के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। साथ ही इन योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचे, कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। इसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा गॉवों में जाकर नागरिकों से आवेदन लिए जा रहे हैं और उन पर त्वरित कार्यवाही कर पात्रतानुसार हितलाभ वितरण किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि शिविर में अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उनके विभाग से संबंधित आवेदन भी लिए जा रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है या योजना का लाभ नहीं मिला है तो वह संबंधित विभाग के स्टॉल पर जाकर आवेदन जमा करें, जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
शिविर में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तथा प्रशासन गांव की ओर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक सुशासन सप्ताह के दौरान राष्ट्रव्यापी अभियान ‘‘प्रशासन गांव की ओर‘‘ शुरू किया गया है। जिसमें अधिकारियों द्वारा गांव-गांव पहुंचकर जाकर, नागरिकों के घर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है और शासन की सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।
शिविर में श्रीमती भग्गो बाई तथा चंदा बाई का बना आयुष्मान कार्ड
ग्राम पंचायत भादनेर में प्रशासन गांव की ओर तथा जनकल्याण शिविर के दौरान 76 वर्षीय श्रीमती भग्गो बाई, 72 वर्षीय श्रीमती चंदा बाई तथा 71 वर्षीय श्री बाबूलाल का मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान कार्ड बनने के उपरांत विधायक डॉ चौधरी द्वारा शिविर में ही श्रीमती भग्गो बाई, श्रीमती चंदा बाई तथा श्री बाबूलाल को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। ।
स्वामित्व योजना के तहत हितग्राहियों को प्रदान किए पट्टे
शिविर में विधायक डॉ चौधरी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत श्रीमती दौलत बाई, अमोल सिंह, मुंशीलाल, पान बाई, पहलवान सिंह, प्रताप सिंह, बदन सिंह सहित अन्य हितग्राहियों को अवासीय पट्टे प्रदाय किए गए। आवासीय पट्टे पाकर हितग्राहियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह वर्षो से जिस जमीन पर रह रहे हैं, कल तक उनके पास उस जमीन का कोई मालिकाना हक नहीं था। लेकिन आवासीय पट्टा मिलने से अब वह और उनका परिवार भयमुक्त होकर रह सकेंगे।
अनेक योजनाओं के स्वीकृति पत्र किए वितरित
ग्राम भादनेर में आयोजित प्रशासन गांव की ओर शिविर तथा जनकल्याण शिविर में विधायक डॉ चौधरी द्वारा आधार पंजीयन, खसरा-खतौनी, पट्टा सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को प्रदाय किए गए। शिविर में हितग्राही श्री मिथुन को जाति प्रमाण पत्र, श्रीमती स्वाति कुशवाह को संबल कार्ड, श्री अनुज को दिव्यांग पेंशन योजना स्वीकृति पत्र, श्रीमती कुसुम बाई को खाद्यान्न पात्रता पर्ची सहित अन्य हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए।
शिविर स्थल पर लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण
विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, कलेक्टर श्री दुबे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम भादनेर में शिविर स्थल पर आधार पंजीयन, आयुष्मान कार्ड, महिला बाल विकास विभाग, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया। विधायक डॉ चौधरी ने स्टॉल निरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों, विभागीय योजनाओं तथा निराकरण की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, जिला पंचायत सदस्य श्री राजेन्द्र बघेल, कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।