मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
जिला सहित पूरे मध्य प्रदेश में कक्षा 6वीं से 8वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 16 दिसंबर से 21 दिसंबर, 2024 के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जा रही है। वहीं, कक्षा 3 वीं से 5 वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 16 दिसंबर से 20 दिसंबर, के बीच आयोजित की जा रही है।
अर्धवार्षिक परीक्षाएं शैक्षणिक वर्ष के बीच में आयोजित की जाती हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन करने का मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि छात्र अंतिम परीक्षा के लिए तैयार हैं।
इस वर्ष एमपी बोर्ड द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। इसमें कक्षा तीन से लेकर कक्षा 8 के छात्रों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन होगा परीक्षा में 30 नवंबर तक पढ़ाई पठन सामग्री के आधार पर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रश्न पत्र निर्मित किए गए हैं। अर्थात 30 नवंबर तक का सिलेबस अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा तीसरी और आठवीं तक के छात्रों के लिए पूछा जा रहा है।
कक्षा पांचवी एवं आठवीं में वार्षिक परीक्षा परिणाम में अर्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्त अंक का 20 अंक अधिक भर लिया जाएगा। अर्धवार्षिक परीक्षा में शामिल हो रहे प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी विद्यार्थी अर्धवार्षिक परीक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें रहे हैं। क्योंकि 20 अंक कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए जोड़ा जाएगा।