सुरेंद्र जैन धरसीवा
धरसीवा क्षेत्र में इन दिनों जीएसटी की टीम लगातार सक्रियता दिखा रही है और पड़ोसी राज्यों में अवैध रूप से लोहा ले जाने वालों को पकड़ने में लगी है.बुधवार शाम भी जीएसटी की टीम ने एक लोहे के पाइप से भरे ट्रक को एवं एक टीएमटी से भरे ट्रक को बिना बिलिंग के माल ले जाते पकड़ा हे।
.जीएसटी की टीम ने दोनों ट्रैकों को पुलिस थाना में खड़ा करा दिया है. जीएसटी की टीम से जानकारी लेने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने यही जवाब दिया कि जानकारी के लिए हम अधिकृत नहीं हैं हमारी कार्यवाही लगातार जारी है और जो भी बिना बिलिंग के अवैध रूप से माल ले जाते हैं उन पर कार्यवाही की जाती है.
टीएमटी ले जा रहे ट्रक चालक सीताराम यादव ने बताया कि वह उरला की ईश्वर टीएमटी से मध्य प्रदेश के डिंडोरी टीएमटी भरकर ले जा रहे थे किसके यहां ले जा रहे थे कि जीएसटी की टीम ने रोक लिया लेकिन यह नहीं बता सका चालक की माल किनके यहां का रहा था इसी तरह दूसरे ट्रैक के चालक ने बताया कि वह लोहे के पाइप भरे हैं लेकिन इसके अलावा कहां से जा रहा यह नहीं बता सका।