रायसेन। एआईजी व डीआईजी नर्मदापुरम, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय की शानदार मोनीटरिंग कार्यशैली के चलते रायसेन जिले में क्राइम का तत्काल खुलासा हो रहा है। बरेली में एक नाबालिक का अपहरण हो गया था। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में SP की अगुआई में 3 एसडीओपी, 4 थाना प्रभारियों और 30 पुलिस कर्मियों ने रात भर मेहनत कर किया खुलासा।
तीन आरोपी गिरफ्तार, अल्टो कार, मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल, लकड़ी के डंडे बरामद
थाना बरेली में रात्रि लगभग 09.00 यह रिपोर्ट की गई कि ग्राम महेबर के 13 वर्षीय नाबालिग को बरेली में ट्यूशन के बाद घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपये फिरौती की मोबाईल काल करके माँग की जा रही है व न देने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सूचना से अवगत होते ही पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री मिथलेश कुमार शुक्ला एवं उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री प्रशांत खरे द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के आलोक में पूरी सावधानी के साथ अपहृत नाबालिग बालक को मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर अपहृत के परिजन से चर्चा की गई व तुरंत ही 3 टीमें गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे द्वारा संसाधनो का समवन्य किया गया। तीनों टीमों का नेतृत्व एसडीओपी बरेली, एसडीओपी बाड़ी व एसडीओपी औबैदुल्लागंज कर रहे थे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अपहृत नाबलिग बालक की पतारसी पर 10,000 रूपये, डीआईजी नर्मदापुरम द्वारा 20,000 रूपये व आईजी नर्मदापुरम द्वारा 30,000 रूपये की घोषणा कर दी गई थी व पुलिस टीमों को लगातार पतारसी के लिए मार्गदर्शन देकर नेतृत्व किया गया।
घटना स्थल के आस पास के लोगों से बात की गई, डिजिटल साक्ष्य संकलन किया गया, अपहरण कर्ताओं द्वारा फिरौती की माँग के दौरान प्रयुक्त भाषा, बोली को ध्यानपूर्वक सुना गया। अपहृत के परिजन को ढाढ़स देकर अपहर्ताओं से बातचीत फोन पर कराई गई। अपहरण कर्ताओं द्वारा नाबलिग के पिता को बाडी कस्बे के बाहर बकतरा ब्रिज के पास 10 लाख रूपये लेकर आने के लिए धमकाया गया। फिरौती की राशि में से 5 लाख रुपये देने की बात कहकर एक बैग के साथ अपहृत नाबालिग के पिता को भेजा गया। जब बताए गए स्थल पर लगभग 04.30 बजे सुबह अपहरणकर्ता बैग उठाने आया तब पहले से तैयार पुलिस टीम द्वारा बदमाश को दबोच लिया इसके बाद बदमाश से पुलिस अधिकारियों द्वारा अपहृत बालक व अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करने पर आल्टो वाहन क्रमांक MP 04 CZ 1775 में कुछ दूरी पर छुपे होना पता चला। जैसे ही तीनो टीमें घेराबंदी कर आल्टो कार की ओर आगे बढ़े तभी संदिग्ध अल्टो वाहन ने भागने का प्रयास किया जिसे पीछा कर पकड़ लिया। घटना में प्रयुल अटी बहनो गया है कि कोचिंग के बाहर से स्टार व उससे पिता का फोन नंबर लेकर की माँग की गई है।अपक्षरणाओं की गिरफ्तारी एवं नाबालिक पर स्थानीय आमजन द्वारा हर्षयता कर टीम की कार्यवाही की तारीफ की गई है।
मंत्री श्री नरेंद्र पटेल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किया था ₹50000 इनाम घोषित
मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल विधानसभा क्षेत्र बरेली में पुलिस टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु 50,000 रुपए के पुरस्कार की कई थी।
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम
शिवम पिता लखन लाल साहू उम्र 28 साल निवासी कर्मा मंदिर के पास बाड़ी थाना बाड़ी जिला रायसेन, दीपक पिता फूलसिंह साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम पारतलाई थाना बाड़ी जिला रायसेन,शुभम पिता विष्णु प्रसाद साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम पड़रिया थाना बम्होरी जिला रायसेन हैं। आरोपियों के पास से अल्टो कार, मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल, लकडी के डंडे बरामद किए गए।
सराहनीय भूमिका
एसपी श्री पांडे के निर्देशन में सुरेश दामले एसडीओपी बरेली, श्रीमति आदिती बी सक्सेना एसडीओपी बाडी, श्रीमति सुराना एसडीओपी औबेदुल्लागंज, निरीक्षक कपिल गुप्ता थाना प्रभारी बरेली, निरीक्षक राजेश तिवारी थाना प्रभान निरीक्षक विजय त्रिपाठी थाना प्रभारी सतलापुर, निरीक्षक एल.डी. मिश्रा थाना प्रभारी सुल्तानपुर, उनि प्रीब राजपूत थाना प्रभारी बम्होरी, उनि पदमा बरकडे थाना बाडी, सउनि मोहन यादव थाना बाडी, सउनि रमेश खंड बरेली, सउनि सुरेन्द्र सिंह साइबर सेल रायसेन, सउनि गणेश प्रसाद, प्रआर 539 श्याम सिंह, प्रआर 70 राजेश प्रआर 80 अभिषेक मीणा, प्रआर 182 प्रदीप, प्रआर 82 शिवशंकर चावडे, प्रआर 58 संजय यादव (चाल 596 सतीश कुमार (चालक), प्रआर 626 सौमित्र सोनी, प्रआर 620 रोहित महालहा, प्रआर राजपाल सिंह राममोहन यादव (बंटी), प्रआर 204 मुन्ना मसराम, आर 15 देवेन्द्र सिंह, आर 564 विकास तिवारी, आस यादव, आर 741 सोहन सिंह, आर 390 अनिल अहिरवार, आर चालक 122 सोहित ठाकुर, विसबल आज कुमार, आर चालक 825 चिंटू मेघवाल, सैनिक 47 शुभम राजपूत, सैनिक 323 शिवनारायण, टीमव भूमिका रही है।