उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एंव कुटीर एंव ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने मेले हल किया भ्रमण
भोपाल। टी. टी. नगर दशहरा मैदान पर चल रहे भोपाल उत्सव मेला में ग्राहकों के लिये चल रही लक्की ड्रा योजना का आज तीसरा ड्रा निकाला गया। योजना में प्रति सप्ताह 101 ग्राहकों को सोना, चांदी तथा अन्य पुरस्कार के 101 लकी ड्रा में निकाले जाते है।
उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एंव कुटीर एंव ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने मेले का भ्रमण के दौरान कश्मीर वेली, फिश टनल एंव विभिन्न झूलों का अवलोकन किया। तथा मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं की सराहना की। आपने कहा कि म. प्र. शासन की ओर से मेले को पूरा सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर भोपाल उत्सव मेला समिति के अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, अजय सोगानी, सुनील जैनाविन एंव अन्य पदाधिकारिगण उपस्थित थे।