सुरेंद्र जैन धरसीवा
खरोरा थाना अंतर्गत कोरासी गांव में एक युवक ने आतंक मचा दिया।छब्बीस वर्षीय युवक ने हाथ में लोहे का घन लेकर ग्रामीणों पर अचानक हमला शुरू कर दिया ओर करीब दर्जन भर ग्रामीणों पर घन से हमला किया जिसमें एक महिला सत्यवती की मौत हो गई.खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान के मुताबिक कोरासी गांव में कल देर शाम की ये घटना है आरोपी का नाम डोगेंद्र उर्फ डब्बू पटेल है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लोहे का घन लेकर जो भी सामने आया उस पर ताबड़तोड़ हमला किया इस तरह उसने गांव के करीब दर्जन पर लोगों पर हमला किया जिसमें एक महिल सत्यवती धुरू आदिवासी उम्र 58 साल की मौत हो गई. अन्य घायलों में बीरन पटेल 55 शोभाराम 60 वीरेंद्र पटेल 55 भागुराम वर्मा 46 नीलकंठ साहू 65 रामूलाल 55 आदि शामिल है घायलों का उपचार किया जा रहा है आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है