भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल तो दो को मामूली चौटेआई
1 साल के अंदर छोटी बड़ी 90 दुर्घटना हो चुकी है जिसमें अभी तक 120 लोग घायल हो चुके हैं। तो वही 30 लोगों की अभी तक दुर्घटना में मौत
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 दीवानगंज के पास स्थित दाल मिल के चौहान ढाबा के सामने भोपाल से विदिशा आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 15 जी 5443 में सामने से आ रहा है ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर के आगे का एक पहिया टूटकर दूर जा गिरा वही ट्रैक्टर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर ट्राली में बैठे हुए दो लोग मामूलीरूप से घायल हो गए तो ट्रैक्टर ड्राइवर को गंभीर चोट आई। है।
दीवानगंज चौकी मैं पदस्थ जितेंद्र शर्मा, ने बताया कि दीवानगंज के दाल मिल चौराहे पर एक भीषण दुर्घटना हो गई है तो हम तुरंत में जितेंद्र शर्मा और धर्मेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे तो ट्रक ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया था जबकि ट्रैक्टर ट्राली में बैठे नरेश आदिवासी पिता नाना आदिवासी निवासी भील टोला कयामपुर, सुरेश आदिवासी निवासी भील टोला कयामपुर, राजेश आदिवासी निवासी भील टोला कयामपुर घायल अवस्था में थे जिनको सुखी सेवनिया कि एंबुलेंस से हमीदिया भेजा गया। ट्रैक्टर चालक नरेश आदिवासी के सर में गंभीर चोट आई आई है। जबकि सुरेश और राजेश को मामूली सी चोट आई है। तीनों को हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। ट्रक भोपाल से सागर जा रहा था जबकि ट्रैक्टर ट्राली वाले भोपाल की तरफ जा रहे थे तभी दाल मिल चौराहे पर दुर्घटना हो गई। दीवानगंज पुलिस ने ट्रक को चौकी में लाकर खड़ा करवा लिया है।
बता दें की भोपाल विदिशा हाईवे पर यहां कोई पहली बार दुर्घटना नही है। इससे पहले भी कई बार इस रोड पर दुर्घटना हो चुकी है। इतनी दुर्घटना होने के बावजूद भी रोड मैं कोई सुधार नहीं हुआ है दुर्घटना का एक कारण रोड का जर्जर होना और वाहनों का तेज रफ्तार चलना है। इस रोड पर 1 साल के अंदर छोटी बड़ी 90 दुर्घटना हो चुकी है जिसमें अभी तक 120 लोग घायल हो चुके हैं। तो वही 30 लोगों की अभी तक दुर्घटना में मौत हो चुकी है।