बंगला देश की क्रूरता पर हिन्दू संगठनों का जंगी प्रदर्शन,व्यवसायिक बाजार हिन्दुओं पर अमानुषिक व्यवहार से पूर्णतः वन्द
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
सन 1971की लड़ाई में बंगलादेश की बहन-बेटियों के साथ पाकिस्तान की सेना ने उनकी अस्मत लूटने का काम किया तब भारतीय सेना ने उनकी अस्मत की रक्षा की बंगलादेश को आजाद कराया वहां के प्रधानमंत्री शेख मुजीबुर रहमान को जिन्दा कब्र से बाहर निकाला वहीं बंगला देश आज हिन्दुओं पर कहर ढा रहा है । हिन्दुओं की बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार अत्याचार कर रहा है धार्मिक स्थानों को नष्ट कर रहा है।हिन्दू नागरिकों को पीटा जा रहा है बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदू धर्म के लोगों पर किये जा रहे निर्मम अत्याचार से भारतीय हिन्दू आहत हुआ ।
उनकी रक्षा सुरक्षा के लिये भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने ओर हिन्दू समुदाय ही नहीं वल्कि हर भारतीय धर्म के नागरिकों को आव्हान किया ओर बरेली के थाना ग्राउंड में हजारों की संख्यां में सकल हिन्दू समाज एकत्रित हुआ हिन्दुसमाज के प्रखर वक्ताओं ने ब्रम्हचारी महाराज की उपस्थिति में शपथ के साथ संकल्प कराया कि हिन्दू समाज संगठित होकर सामाजिक ताना-बाना समाप्त कर आनेवाले भारत के भविष्य को देश पर मंडरा रहे खतरे से बचाना होगा।
लगभग दो हजार की संख्या में उपस्थित हिन्दुओं ने शांति पूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे वहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख वक्ता विजयप्रकाश तिवारी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पढ़कर सुनाया ओर ब्रम्हचारी महाराज के हाथों ज्ञापन एसडीएम संतोष मुद्गल जी को दिलाया गया।
आपको बता दें कि एक किलो मीटर लम्बी रैली हाथों में भगवा लहराता हुआ जिसमें बरेली उदयपुरा बाड़ी खरगोन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए खासबात यह रही कि म.प्र.शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल जनता के वीच आकर बैठ गये ।मंच पर पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल,श्रवण पटेल नगरपरिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी आदि नेतागण मौजूद रहे।