Let’s travel together.

TODAY :: राशिफल शुक्रवार 08 नवम्बर 2024

0 19

मेष राशि -बातें कम और काम ज्यादा करें. कार्य क्षेत्र में नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. रिस्क लेकर नए कार्य हाथ में ले सकते हैं. रुके हुए कार्य पूरे होते दिखाई देंगे. नया वाहन या भवन लेना चाहते हैं तो अभी रुक जाएं.

वृषभ राशि -खुद पर विश्वास रखें. नकारात्मक सोच से दूर रहें. जीवनसाथी की उन्नति सामाजिक सम्मान बढ़ाएगी.  बुजुर्ग के सहयोग से रुके हुए कार्य गति प्राप्त करेंगे.  बेरोजगार  युवाओं के लिए दिन श्रेष्ठ है. किए गए प्रयास सफल होते दिखाई देंगे.

मिथुन राशि -नए कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा.  स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें. जीवन में परिवर्तनशील बने रहें. जो कार्य गति में नहीं थे, उन्हें छोड़ दें और नए कार्यों की शुरुआत करें. जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा.

कर्क राशि – परिवार में मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी.  परिश्रम की तुलना में सफलता कम मिलने से हताश होंगे. मानसिक चिंताएं  घेर सकती हैं. मन को नियंत्रण में रखें. महत्वपूर्ण निर्णय खुद न लें.  किसी से सहयोग की अपेक्षा न करें.

सिंह राशि– विशेष रूप से शुभ फल देने वाला दिन सिद्ध होगा. जीवनसाथी का सहयोग निरंतर मिलेगा। बे रोजगार  युवाओं के लिए अभी संघर्ष करने का समय है. सफलता मिलने में समय लग सकता है.

कन्या राशि-परिश्रम सही दिशा में जा रहा है. आपके कार्यों की तारीफ होगी. योजनाएं सफल होगी।  पार्टनरशिप में चल रहे कार्यों में बाधा आ सकती है. योजना पर तरीके से काम करें. शत्रु परास्त होंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा

तुला राशि– पीठ पीछे लोग बुराई कर रहे हैं. सावधान रहें. ऑफिस में बॉस से मिलकर काम करें, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है. शेयर मार्केट से विशेष लाभ होगा। पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. बेरोजगार  को उन्नति मिलने की संभावना है. योजनाएं सफल होंगी.

वृश्चिक राशि – वाहन सतर्कता से चलाएं. गर्भवती महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत है. संतान की ओर से चिंता हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग के लिए एकाग्रता बनाकर अध्ययन करे। रोजगार की तलाश कर रहे हे तो समय अनुकूल बना हुआ है.

धनु राशि -खर्च अधिक होने की आशंका है. किसी को पैसा उधार न दें डूब  सकता है. परिवार में  उत्सव का आयोजन हो सकता है.  सफलता मिलने के संकेत मिल रहे हैं.

मकर राशि -जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती हैं.  मानसिक चिंताओं से घिर सकते हैं. पारिवारिक क्लेश की आशंका है. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल नहीं हे। बेरोजगार युवाओं को परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है.

कुंभ राशि – अनचाहे अतिथि के आने से मन असंतुष्ट होगा. लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. खर्च अधिक होने की आशंका है. प्राइवेट नौकरी करने वालों को सावधानी से काम करना होगा, सहकर्मियों से विवाद हो सकता है.

मीन राशि – सात्विक और स्वच्छ भोजन करें. नौकरी में पदोन्नति और तबादले के योग हैं.  शत्रु परास्त होते दिखाई देंगे. घमंड न करें. पराक्रम में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य बना हुआ है. ऊंची कल्पना  नया रास्ता दिखायगी परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी. मन में निराशा न आने दें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |     फल मंडी में दुकान की ड्रॉज से 1 लाख 14 हजार 7 सौ चालीस रुपए किए गायब:सीसीटीवी में कैद हुई घटना     |     सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी के कार्यकाल का  एक वर्ष होने पर पर क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओ ने किया  सम्मान     |     ढेकहा तिराहे से करहिया मण्डी तक सड़क निर्माण तत्काल प्रारंभ करें: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     साँची विश्वविद्यालय में मनाई गई डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती     |     बंगला देश की क्रूरता पर हिन्दू संगठनों का जंगी प्रदर्शन,व्यवसायिक बाजार हिन्दुओं पर अमानुषिक व्यवहार से पूर्णतः वन्द     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर रायसेन में हिंदू समाज द्वारा बड़ा प्रदर्शन     |     पत्रकार वार्ता में बोले विधायक कुंवरगढ़ महोत्सव का होगा शुभारंभ     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811