कंपनी को धोखे में रखकर सीईओ ने अपनी पत्नी के नाम से ही बनाई थी फॉर्म 15 करोड़ का गबन करने वाले आरोपियों की सूचना देने पर ₹10हजार का नाम
अनुराग शर्मा सीहोर
पिपलिया मीरा स्थित जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी में 15 करोड़ का गबन कर फरार कंपनी के आरोपियों तक पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है ऐसे में पुलिस ने अब मामले से जुड़े आरोपियों को खोजने के लिए अब इनाम का सहारा लिया पुलिस ने इन आरोपियों की सूचना देने पर ₹10000 इनाम की घोषणा की है ऐसे में अब इन फरार बदमाशों की मुश्किलें बढ़ सकती है हालांकि इस गबन का मुख्य सरगना कंपनी का पूर्व सीईओ को पुलिस पहले से ही गिरफ्तार कर चुकी है कंपनी को धोखे में रखकर सीईओ ने अपनी पत्नी के नाम से ही फॉर्म बनवाई थी यह पूरा मामला जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट कंपनी के अभिषेक कुमार त्रिपाठी पिता बसत कुमार त्रिपाठी निवासी इलाहाबाद मोहम्मद वामिकी की सिद्दीकी पिता मोहम्मद अहमद निवासी इलाहाबाद बलजीत शर्मा पिता प्रजा लाल निवासी तहसील अखंनूर जिला जम्मू और हितेश पंजाबी पिता दर्शन लाल पंजाबी निवासी इंदौर ने कंपनी में 15 करोड़ का गबन किया था पुलिस मामले में इस आरोपी की तलाश कर रही है ऐसे में पुलिस ने फरार आरोपियों का पता कर सूचना देने पर गिरफ्तार करने वालों को ₹10000 कापुरस्कार देने की घोषणा की हालांकि कंपनी के पूर्व सीईओ सुनील कुमार त्रिपाठी को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था कंपनी के लेखा कर्मचारी हरीश प्रजापति वामिक सिद्दीकी आदि ने कंपनी की आड़ में करीब 20 से 25 करोड़ की धोखाधड़ी की थी